Letter Head पर Printout कैसे निकाले इसकी हमें कब जरुरत पड़ती है ?

दोस्तों कभी-कभी आपको Ms. Word के अंदर डॉक्यूमेंट पेज को Letter Head पर Print निकालने की जरुरत पड़ जाती है लेकिन आपको Ms. Word के अंदर डॉक्यूमेंट पेज पर Printout निकालना नहीं आता है तो आप ऐसी स्थति में क्या करे।
दोस्तों क्या होता है

जब हम किसी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करते है तो ऑफिस से सम्बंधित कंप्यूटर पर ऐसे-ऐसे काम आ जाते है जिन्हें हमें ठीक से नहीं करना आता है जैसी की हमें ऑफिस की बोस ने आर्डर दिया इस एप्लीकेशन का Letter  Head पर Printout लेकर आओ तो आप यह सब कैसे करेगें तो इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपको किसी भी डॉक्यूमेंट पेज का  Letter  Head पर Printout निकलना बतायेगें।

दोस्तों कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट पेज पर Letter Head पर Print निकालने से पहले डॉक्यूमेंट पेज का मार्जिन सेट करना चाहिये आपको Printout निकालने से पहले डॉक्यूमेंट पेज का ऊपर साइड का पेज मार्जिन काफी अधिक छोड़ना चाहिये आप ऊपर की साइड का पेज मार्जिन उतना छोड़े जितने आपके Letter Head के शब्द या कंटेंट आ जाये और Letter Head पर Print Overlap ना हो सके।

letrer head margin

दोस्तों किसी भी डॉक्यूमेंट पेज पर Letter Head पर Printout निकालने से सम्बंधित सम्पूर्ण विधि शब्दों में नहीं बताई जा सकती है इसलिए हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में डॉक्यूमेंट पेज पर Letter Head पर Printout निकालना बताया है।

वीडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे

ध्यान दें – ऊपर दिये वीडियो में हमने Ms. Word के डॉक्यूमेंट पेज का Letter Head पर Printout निकालना बताया है 

Spread the love

Leave a Comment