दोस्तों जब से दुनियां में कंप्यूटर पर हर काम करने का चलन चला है तब से बहुत से यूजर कंप्यूटर लैपटॉप सीख रहे है और अपने वक्तिगत काम कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे है तो कुछ ऐसे उसे है जो कंप्यूटर सीखना चाहते है उनके मन में एक सवाल जरूर चलता रहता है मैं पढ़ा लिखा नहीं हूँ मुझे इंग्लिश नहीं आती तो में क्या कंप्यूटर सिख सकता हूँ तो हम उनके इस सवाल का जबाव देगें और बताएगें अगर आप पढ़े-लिखे नहीं है तब भी कंप्यूटर सिख सकते है
दोस्तों यदि आप पढ़े-लिखे नहीं है तब भी आप कंप्यूटर सीख सकते है दुनियां में ऐसे बहुत से लोग है जो इंग्लिश ठीक से नहीं जानते है पढ़े-लिखे नहीं है फिर भी कंप्यूटर लैपटॉप चला रहे है उनपर काम कर रहे अगर आपको मोबाइल फ़ोन चलाना आता है , मोबाइल फ़ोन से कॉलिंग करना आता है , मोबाइल में टाइप करना आता है , मोबाइल में इंटरनेट चलानां आता है तो आप कंप्यूटर लैपटॉप चला सकते है
क्योंकि मोबाइल में जिस तरह आप टाइप करते है ठीक उसी प्रकार कीबोर्ड के द्वारा कंप्यूटर लैपटॉप में टाइप किया जाता है , आप मोबाइल इंटरनेट चलाते है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर लैपटॉप में गूगल क्रोम, मोज़िल्ला फ़िरेफोक्स जैसे इंटरनेट ब्राउज़र से इंटरनेट चला सकते है
जिस तरह आप कॉलिंग करने के लिए मोबाइल फ़ोन में नंबर टाइप करते है ठीक उसी प्रकार आप एक्सेल में नंबर टाइप करके एक्सेल चला सकते है ऐसे तमाम काम जो मोबाइल फ़ोन के द्वारा आप करते है ठीक उसी प्रकार इन कामों को कंप्यूटर लैपटॉप के द्वारा भी किया जाता है बस इसमें थोड़ा-बहुत फर्क होता है
मैं आपको बता दूँ मोबाइल चलाना एक 5 साल के बच्चे को भी आता है वो मोबाइल में फटाक से यूट्यूब खोल लेता है , फेसबुक चला लेता है , कॉल लगा लेता , गेम खेल लेता है तो आप क्यों नहीं कर सकते है आप मोबाइल चलाना जानते है तो आपको कंप्यूटर लैपटॉप सिखने में कोई परेशानी नहीं आएगी
अगर आप डेडिकेट बनकर कंप्यूटर लैपटॉप चलाना सीखगें तो आप जरूर कम्प्टूयर लैपटॉप चलाना सिख सकते है और उस पर काम भी कर सकते है और इसमें पढ़े-लिखे होने का कोई मतलब नहीं है आपकी जिज्ञासा ही आपको कंप्यूटर लैपटॉप सिखाती और रही बात इंग्लिश ना आने की
तो हम आपको बता दें आपको जिस तरह मोबाइल में फंक्शन और टूल याद रहते है की किस फंक्शन से क्या होगा और किस टूल से क्या होगा ठीक उसी प्रकार आप कंप्यूटर लैपटॉप में फंक्शन और टूल को समझ सकते है और धीरे-धीरे कंप्यूटर लैपटॉप के सभी फंक्शन टूल यूज़ करना आ सकते है।
आप अपने दिमाग से निकाल दे की मैं पढ़ा लिखा नहीं हूँ मुझे इंग्लिश नहीं आती तो में क्या कंप्यूटर सिख सकता हूँ आप केवल ध्यान रखे मुझे मोबाइल फ़ोन चलाना आता है तो में कंप्यूटर लैपटॉप चला सकता हु और उस पर काम भी कर सकता हूँ.