कितनी पोस्ट/आर्टिकल लिखने पर गूगल अद्सेंसे अप्रूवल बहुत से ऐसे नये ब्लॉगर के मनमें यह सवाल चलता रहता है तो इस में हम आपको बता दे की गूगल अद्सेंसे की किसी भी पॉलिसी में यह नहीं लिखा है की आप साइट पर इतने या उतने पोस्ट/आर्टिकल लिखेगें तभी आपके साइट को गूगल अद्सेंसे अप्रूवल मिलेगा
गूगल अद्सेंसे अप्रूवल साइट को उसके कंटेंट और उसके ट्रैफिक को देता है ना की उसके द्वारा लिखे पोस्ट/आर्टिकल को अगर आपके साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आ रहा है और आपने अच्छा कंटेंट लिखा है तो आपको 2 या 4 ही पोस्ट/आर्टिकल पर आराम से गूगल अद्सेंसे अप्रूवल मिल जायेगा
इंटरनेट पर कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट है जो केवल एक पेज की है उस पर किसी भी तरह का आर्टिकल/पोस्ट नहीं लिखा है तब भी उसका गूगल अद्सेंसे अप्रूवल हो गया है क्योंकि उस साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक है और जो भी उसके अंदर कंटेंट डला है वो लोगों के लिए हेल्पफुल है इसलिए उस साइट को आसानी से गूगल अद्सेंसे अप्रूवल मिल गया.