Contents
दोस्तों के आप एक ब्लॉगर हो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Seo (Search Engine Optimization) करते हो तो आपने कभी-भी Black Hat Seo (Search Engine Optimization) के अंतर्ग Keyword Stuffing के बारे में सुना ही होगा तो आपने कभी भी यह जानने की कोशिश की है की Keyword Stuffing क्या है क्यों।
इसे Black Hat Seo (Search Engine Optimization) तकनीक कहा गया है यदि हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में Keyword Stuffing करते है तो हमारी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल सर्च इंजन के माध्यम से कितनी प्रभावित हो सकती है।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Black Hat Seo (Search Engine Optimization) के अंतर्ग Keyword Stuffing के बारे कि Keyword Stuffing क्या है वेबसाइट या ब्लॉग में Keyword Stuffing क्यों करते है
Keyword Stuffing को Black hat Seo की तकनीक क्यों कहा गया है यदि हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में Keyword Stuffing करते है तो गूगल के माध्यम से वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग कितनी प्रभावित हो सकती है और वेबसाइट या ब्लॉग में Keyword Stuffing करने से कैसे बचे तो आज हम केवल Keyword Stuffing सम्बंधित बातों पर चर्चा करेगें और इससे सम्बंधित बहुत सी जानकारी जानेगें –
Google algorithm की सम्पूर्ण जानकारी |
en.wikipedia.org-Keyword_stuffing |
Keyword Stuffing क्या है ?
दोस्तों जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई Article Post के Focus Keyword को Title बार में, Meta Description में , Alt टैग में और Article में बहुत बार repeat करके लिख रहे हो तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Keyword Stuffing कर रहे है।
जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Article Post तैयार करते है फिर उस आर्टिकल का कोई अच्छा सा Keyword को रिसर्च करके सेलेक्ट करते है जैसे “Seo Optimization क्या है ?” और आप इस Keyword को आर्टिकल के Title बार में , Meta Description में , Alt और पुरे कंटेंट में बहुत मात्रा में उपयोग करते हो तो यह Keyword Stuffing के अंतर्गत आता है यदि आप जरूरत से ज्यादा अपने Article Post में Focus keyword उपयोग करते हो तो आप अपनी Article Post में Keyword Stuffing कर रहे है जैसे –
- Title बार में Focus Keyword दो या तीन बार उपयोग करना।
- Meta Description के अंदर Focus Keyword को दो बार या तीन बार उपयोग करना।
- Article Post में Alt टैग में भारी मात्रा में डालना
- अपनी Post में 300 शब्द के अंदर अपने Focus Keyword को 15 या 20 बार उपयोग करना।
वेबसाइट या ब्लॉग में Keyword Stuffing क्यों करते है और ऐसा करने पर गूगल उस वेबसाइट या ब्लॉग को क्या सजा देता है। –
कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Article Post को गूगल के सर्च इंजन की रैंकिंग में रैंक कराने के लिए Keyword Stuffing करता है जिससे उसकी Article Post गूगल पर कम से कम समय में रैंक हो जाये यदि गूगल को आपके इस Article Post में Keyword Stuffing के बारे में पता चल जाता है तो गूगल आपकी इस Article Post को अपनी सर्च इंजन की रैंकिंग में हटा देता है,
क्योंकि कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Article Post में Keyword Stuffing करता है तो समझों वो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Black Hat Seo कर रहा है और गूगल के माध्यम से बनाई गई algorithm /कानून को तोड़ रहा है इसकी वजह से वेबसाइट या ब्लॉग में Article Post पूर्ण रुप से प्रभावित होती है और साथ ही साथ वेबसाइट या ब्लॉग भी इस वजह से काफी प्रभावित होता है और यह भी हो सकता है की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल अपने सर्च इंजन के ब्लैकलिस्ट में डाल दे,
यदि एक बार गूगल के सर्च इंजन पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग ब्लैकलिस्ट में डल गया तो समंझो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कभी भी गूगल के सर्च इंजन में नहीं आयेगा जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल के माध्यम से बिल्कुल भी traffic नहीं आयेगा और गूगल के traffic ना आने की वजह से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की क्वालिटी बहुत ज्यादा ख़राब हो जाएगी।
वेबसाइट या ब्लॉग में Keyword Stuffing करने से कैसे बचे ?
- आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Article Post में कभी भी Title बार में Focus Keyword दो बार ना लिखें।
- आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Article Post में Meta Description में Focus Keyword को दो बार ना लिखें।
- आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Article Post में Focus Keyword में Keyword Density 1% से लेकर 1.5 % रखें।
- आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Article Post में Tags 6 से लेकर 8 तक रखे।
#ध्यान दें – Keyword Stuffing क्या है वेबसाइट या ब्लॉग में Keyword Stuffing क्यों करते है अब भी आप नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Keyword Stuffing से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप Keyword Stuffing के बारे में और अच्छे से जान सकते है.#
आशा करते है की वेबसाइट या ब्लॉग में Keyword Stuffing क्या है क्यों इसे black hat seo की तकनीक कहा गया है वेबसाइट या ब्लॉग में की Article Post में Keyword Stuffing करने से कैसे बचे और Keyword Stuffing से सम्बंधित बहुत सी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होगी आप इसी तरह की जनकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।