You are currently viewing Justify Function क्या है कंप्यूटर में Justify क्यों Use करे है?

Justify Function क्या है कंप्यूटर में Justify क्यों Use करे है?

जब कोई टेक्स्ट एडिटर या MS word सॉफ्टवेयर में डॉक्यूमेंट टाइप करते है तो वो टाइप होने के बाद टाइप एरिया में बिल्कुल भी एकसा नहीं रहता है उस टाइप किये डॉक्यूमेंट में लेफ्ट और राइट की साइड में थोड़ा-थोड़ा मार्जिन छूटा होता है जिसके कारण आपको Justify Function का ज्ञान ना होने पर आप उस डॉक्यूमेंट पेज पर कभी राइट अलाइन

तो कभी लेफ्ट अलाइन का उपयोग करते है जिससे डॉक्यूमेंट ठीक नहीं लगता और पेज में बिल्कुल एकसा फिट नहीं होता तो ऐसी परिस्थति में आपको Justify Function ज्ञान होना आवश्यक है यदि  हम डॉक्युमनेट के अंदर Justify Function का उपयोग करते है तो डॉक्यूमेंट के लेफ्ट और राइट को मार्जिन की सेट करके वो डॉक्यूमेंट को अच्छा बना देता है,

Justify function क्या है

आप एक बात को समझ लिजिये टाइप किये डॉक्यूमेंट के अंदर Justify Function केवल लेफ्ट और राइट के मार्जिन को एकसा (सेट ) करके डॉक्यूमेंट को आकर्षित एवं अच्छा बनाना के लिए उपयोग किया जाता है। 

Justify Shortcut Key   Ctrl+J

ध्यान दें – यदि आप कंप्यूटर के अंदर टाइप जैसे कार्य ज्यादा करते है तो आपको किसी भी टेक्स्ट एडिटर या टेक्स्ट सॉफ्टवेयर के अंदर Justify function का उपयोग करना आना अतिआवश्यक है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has One Comment

  1. Kartik kushwaha

    Please all the write shortcut key

Leave a Reply