इन्टरनेट सर्च इंजन क्या है सर्च इंजन इन्टरनेट पर कैसे कार्य करता है ?

क्या आपको पता है की इन्टरनेट सर्च इंजन क्या है सर्च इंजन इन्टरनेट पर कैसे कार्य करता है तो आज हम इन्टरनेट के सर्च इंजन के बारे में बात करेंगे साथ ही साथ है यह भी जानेगें की अभी वर्तमान में इन्टरनेट पर कौनसा-कौनसे सर्च इंजन का उपयोग सबसे ज्यादा किया जा जा रहा है –

इन्टरनेट सर्च इंजन एक ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जिसका निर्माण किसी इनफार्मेशन को सर्च करने के लिए किया गया है

जब किसी यूजर को किसी इनफार्मेशन को खोजना होता है तो वो यूजर अपनी इनफार्मेशन “Keyword/Pharse” के रुप में इन्टरनेट सर्च इंजन में टाइप करता है इस इनफार्मेशन की जानकारी सर्च इंजन आपको प्रदान करता है.

सर्च इंजन इन्टरनेट पर कैसे कार्य करता है-

जब कोई यूजर अपनी इनफार्मेशन “Keyword/Pharse” के रुप में इन्टरनेट पर सर्च करता है जैसे -“कंप्यूटर क्या है ” यह सर्च इंजन में टाइप करता है तो सर्च इंजन इस “Keyword/Pharse” को पूरे WWW (World Wide Web) में खोजता है एवं WWWपर सभी अपलोड वेबसाइट के कंटेंट और टाइटल को इस “Keyword/Pharse” से मिलान करता है मिलान करने के बाद आपको आपके Question या “Keyword/Pharse” का रिजल्ट देता है.

इन्टरनेट सर्च इंजन आपके Question का Answer देने के लिए तीन Steps को Follow करता है –

  1. Crawling /Spider
  2. Indexing
  3. Ranking/Retrieval

इन तीनों के बारे में हम आगे विस्तार से बात करेगें और यह जानेगें की कैसे सर्च इंजन इन तीनों के सहायता से इन्टरनेट पर आपके Question का Answer देता है .

वेब Crawlier/Spider/Bots क्या है यह कैसे काम करते है जाने हिंदी में ?

वर्तमान में इन्टरनेट पर बहुत प्रकार के सर्च इंजन का उपयोग किया जा रहा है कुछ पोपुलर सर्च इंजन निम्न प्रकार है –

  • Google
  • Bing
  • Yahoo 

यदि देखा जाये तो इन्टरनेट पर 70% प्रतिशत इन सर्च इंजन उपयोग किया जा रहा है और 30% प्रतिशत अन्य सर्च इंजन का उपयोग किया जा रहा है

कुछ अन्य इन्टरनेट सर्च इंजन –

  • Ask
  • AoL
  • Wow
  • Any web Source 

इन्टरनेट सर्च इंजन की कुछ रोचक बातें –

सबसे पहले सर्च इंजन का निर्माण कार्य Mcgill Unversity में 1990 में शुरू हुआ था इसे और आगे बढाया 1991 में WAIS और गोफर ने.

1994 में पहला शब्द /Text पर आधारित सर्च इंजन विकसित हुआ था इस इस सर्च इंजन से पहले मात्र वेब पेज के टाइटल को ही खोजा जा सकता था.

दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट हो और आपके पढ़ाई से सम्बंधित विषयों में एक कंप्यूटर या इंटरनेट का भी विषय है तो आपने इंटरनेट के अंतर्गत Search Engine का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी-भी यह जानने की कोशिश की है कि Top 3 Web Search Engine कौनसे है और Top 3 Web Search Engine के अंदर कौनसे-कौनसे Web Search Engine आते है 

Top 3 Web Search Engine

Google

Top 3 Web Search Engine के अंतर्गत Google सबसे पहला Search Engine आता यह इन्टरनेट का सबसे पोपुलर इन्टरनेट Search Engine जिसका निर्माण दो अमेरिक देश के Students ने किया था जिनका नाम Larry Page और Sergey Brain था.

Top 3 Web Search Engine

जब दुनियाँ में इन्टरनेट आया था तो इसका उपयोग करना आसान नहीं था और इस पर खोजी कई जानकारी आसानी से प्राप्त नहीं होती थी जिसके कारण इन्टरनेट का उपयोग करना और उससे जानकारी प्राप्त करना काफी जटिल माना जाता था और हर पेज को कंप्यूटर पर डिस्प्ले कराने के लिए यूजर को काफी समय और काफी मेहनत से गुजरना पड़ता था इन्टरनेट पर मेहनत और समय देने के बाद भी इन्टरनेट पर कोई भी रिजल्ट ठीक से नहीं मिलता था

तो इसी कमी को देखते हुये Larry Page और Sergey Brain ने इन्टरनेट की इस कमी और जटिलता को देखते हुये उनके मन में Google का निर्माण करने का आईडिया आया और उन्होंने अपनी study को प्राथमिकाता ना देते हुये उन्होंने 1996 में Google Search Engine बनाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया और 1998 में इन्टरनेट पर Google Search Engine को Launch कर दिया गया .

वर्तमान समय में Google Search Engine दुनियाँ का सबसे पोपुलर इन्टरनेट search इंजन है आज प्रत्येक देश की जनता इन्टरनेट पर Google Search Engine का उपयोग कर रही है और यह दुनियाँ का सबसे Popular Internet Search Engine है.

आज Google दुनियाँ को internet पर बहुत से सर्विस दे रहा है और इन्टरनेट की दुनियाँ में तहलका मचा रहा है –

  • Google Gmail
  • Google Translate
  • Google App
  • Google Adsense
  • Google Cloud

 

Yahoo

Top 3 Web Search Engine के अंतर्गत Yahoo दुनियाँ का दूसरा सबसे पोपुलर इन्टरनेट Search Engine है जिसका निर्माण दो अमेरिक नागरिक Jarry yang और David filo ने 2 मार्च 1995 में किया था.

Top 3 Web Search Engine

Yahoo Search Engine Google से पुराना Search Engine है जब इन्टरनेट पर Google Search Engine नहीं था तो इन्टरनेट पर जानकारी को खोजने एवं इन्टरनेट Search Engine का उपयोग करने के लिए Yahoo Search का उपयोग बहुत किया जाता था

ऐसा नहीं ही की yahoo से पहले इन्टरनेट Search Engine नहीं थे लेकिन Yahoo Search Engine आते ही internet का थोडा-बहुत विकाश हुआ था और पहले के इन्टरनेट Search Engine में Yahoo No 1 इन्टरनेट Search Engine बन गया था और इसका उपयोग काफी मात्रा में होने लगा था.

yahoo Search Engine के आलावा इन्टरनेट पर और भी सर्विस इन्टरनेट देता है जैसे –

  • Yahoo Gmail
  • Yahoo Sports
  • Yahoo Finance
  • Yahoo Advertisement

 

bing

Top Web Search Engine के अंतर्गत bing इन्टरनेट Search Engine दुनियाँ का तीसरा सबसे पोपुलर इन्टरनेट Search Engine है जिसका निर्माण Microsoft कंपनी के CEO Steve Ballmer ने 28 मई 2009 में किया था. 

Top 3 Web Search Engine

Bing इन्टरनेट Search Engine Google और Yahoo Search Engine से काफी नया Search Engine है बताया जाता है की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने पहले इन्टरनेट Search Engine के Replace कर Bing Search Engine का निर्माण किया था.

इस Search Engine का होम पेज काफी आकर्षित करने वाला है क्योकि इसके होम पेज पर कुछ आकर्षित पिक्चर आती रहती है और बदलती भी रहती है कुछ स्पेशल विडियो और कुछ ट्रेंडिंग न्यूज़ भी रन होती रहती है यह भी एक पोपुलर Search Engine के तरह उभर कर आया है क्योंकि इसका निर्माण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के माध्यम से किया गया है.

Microsoft Bing Search Engine के आलावा इन्टरने पर और भी सर्विस अपने यूजर को दे रही है जैसे-

  • Bing Translate
  • Bing Advertisement
  • Bing Maps.

 

Spread the love

Leave a Comment