You are currently viewing INTERNET का उद्देश्य क्या है ? [ Internet Aim In Hindi ]

INTERNET का उद्देश्य क्या है ? [ Internet Aim In Hindi ]

INTERNET का उद्देश्य क्या है?

दोस्तों आज की दुनियां में बिना इंटरनेट के कुछ भी कार्य नहीं किया जा रहा है आज व्यक्ति के 70 प्रतिशत कार्यों में इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है आज इंटरनेट पुरे विश्व को एक-दूसरे से जोड़ रहा है INTERNET का उद्देश्य केवल मानव जाती का विकाश करना और टेक्नोलॉजी के रूप में इस दुनियां में पैर पसारना आज बिना इंटरनेट के कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी कार्य को पूर्ण नहीं कर सकता है आज देखा जाये तो देश-विदेश

की सरकार अपने सरकारी सम्बंधित कार्यों में 75 % प्रतिशत इंटरनेट का उपयोग कर रही है आज इंटरनेट मेडिकल क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, वैज्ञानिक क्षेत्र , व्यापार क्षेत्र आदि क्षेत्रों में इंटरनेट का उपयोग बढ़-चढ़कर किया जा रहा है आज के समय कुछ ऐसे-ऐसे काम है जो बिना इंटरनेट के कर पाना संभव  नहीं है इंटरनेट की उपयोगिता इस बात से लगाई जा सकती है कि आज दुनियां में इंटरनेट उपयोगकर्ता का आकड़ा बहुत अधिक मात्रा में है.

व्यापार क्षेत्र में INTERNET का उद्देश्य

दोस्तों आज इंटरनेट के वजह से ही व्यापार क्षेत्र काफी विकसित हुये है व्यापारी अपने व्यापर को अच्छे स्तर पर ग्रो करने के लिए INTERNET का सहारा ले रहा रहा है आज INTERNET के माध्यम से एक व्यापारी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को एक स्थान से दुनियां के किसी भी स्थान पर आसानी से बेच सकता है यदि देखा जाये तो इंटरनेट के वजह से ही व्यापार क्षेत्र अच्छे स्तर पर काफी विकसित हुआ है। 

शिक्षा क्षेत्र में INTERNET का उद्देश्य

आज देखा जाये तो बिना इंटरनेट के कोई भी शिक्षा पूरी नहीं होती है आज किसी भी शिक्षा को पूरी करने के लिए INTERNET का योगदान जरूर होता है आज के समय दुनियां के बड़े-बड़े स्कूल , कॉलेज, यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट हो INTERNET के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है आज कठिन से कठिन विषयों को इंटरनेट के माध्यम से सरल करके पढ़ाया जा यही नहीं पढ़ाई के साथ-साथ इंटरनेट का उपयोग शिक्षा से जुड़े तमाम काम में भी किया जा रहा है। 

वैज्ञानिक क्षेत्र में INTERNET का उद्देश्य

वैज्ञानिक क्षेत्र में INTERNET का उद्देश्य केवल वैज्ञानिक क्षेत्र और भी अच्छे स्तर पर ग्रो करना आज INTERNET के माध्यम से दुनियां  के बड़े-बड़े वैज्ञानिक अपने वैज्ञानिक सम्बंधित कार्य के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहा है।

सामाजिक क्षेत्र में INTERNET का उद्देश्य

आज INTERNET व्यक्ति से व्यक्ति को नहीं आज इंटरनेट सिटी को सिटी से , राज्य को राज्य से देश को देश से जोड़ रहा है और सामाजिक क्षेत्र को काफी अच्छे स्तर पर विकसित कर रहा है आज के समय कोई भी वयक्ति इंटरनेट के माध्यम से एक स्थान से दुनियां के किसी भी स्थान पर अपनी आवाज , अपना फोटो, कोई डॉक्यूमेंट फाइल आदि आसानी से भेज सकता है यहीं नहीं इंटरनेट की वजह से आप किसी भी स्थान से कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति वीडियो के रूप में बात कर सकता है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 2 Comments

  1. Mahee

    Nice post very entertaining information so thanks

Leave a Reply