You are currently viewing Internal External Broken Link क्या है Website Blog में इनका काम क्या है ?

Internal External Broken Link क्या है Website Blog में इनका काम क्या है ?

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:4 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 15, 2018

Internal External Broken Link क्या है Website Blog में इनका काम क्या है  वेबसाइट ब्लॉग में इन Link क्यों बनते है ? 

Internal link क्या है ?

वेबसाइट या ब्लॉग के अन्दर Internal link वो होते है जिसपर क्लिक करते ही कहीं Redirect नहीं होते है केवल हम वेबसाइट के अन्दर रहते है 

जब हम वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी Internal Link पर क्लिक करते है तो हम केवल वेबसाइट या ब्लॉग के अन्दर ही रहते है कही दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर नहीं जाते है

वेबसाइट या ब्लॉग में Internal Link के कुछ उदहारण है जैसे-वेबसाइट या ब्लॉग के मेनूबार, केटेगरी आदि.

वेबसाइट या ब्लॉग में Internal Link क्यों बनाये जाते है?

वेबसाइट या ब्लॉग में Internal link बनाने से यूजर वेबसाइट या ब्लॉग की बहुत सी जानकारी को पढ़ सकता है. 

वेबसाइट या ब्लॉग में Internal link बनाने से Post / कंटेंट को Seo में हेल्प मिलती है या फिर यह भी कह सकते हो की वेबसाइट या ब्लॉग में Internal link एक Seo Technique है.

वेबसाइट या ब्लॉग में Internal link बनाने से वेबसाइट एक यूजर फ्रेंडली बन जाती है.

External Link क्या है ?

वेबसाइट या ब्लॉग में External Link Internal Link का विपरीत मान सकते हो यानि कि वेबसाइट या ब्लॉग में External Link वो होते है जिसपर हम क्लिक करते है तो वेबसाइट या ब्लॉग पर नहीं रहते अन्य किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर चले जाते है.

वेबसाइट या ब्लॉग में External link के कुछ उदहारण जैसे-

  • Facebook Link.
  • Twitter Link
  • Youtub Link

वेबसाइट या ब्लॉग में External Link क्यों बनाये जाता है ?

वेबसाइट या ब्लॉग में External Link की सहायता से यूजर वेबसाइट या ब्लॉग के फेसबुक फेन Page, ट्विटर जैसी वेबसाइट पर वेबसाइट या ब्लॉग को या फिर वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक को फॉलो कर सकता है

वेबसाइट या ब्लॉग में External Link की सहायता से आप यूजर को किसी भी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग पर Redirect करा सकते हो

वेबसाइट या ब्लॉग के Post/कंटेंट में एक External link होना बहुत जरुरी है तभी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Post/कंटेंट का Seo अच्छे तरीके से माना जायेगा अर्थात वेबसाइट या ब्लॉग में External link एक Seo फ्रेंडली है.

Broken Link क्या है?

वेबसाइट या ब्लॉग में Broken Link वो होते है जो वेबसाइट या ब्लॉग के Text/शब्द में URL जुड़ा हुआ होता है और वेबसाइट या ब्लॉग के Post/कंटेंट को ब्रेक करता है जैसे कि जो वेबसाइट या ब्लॉग के Text/शब्द यूआरएल जुड़ा है और हम उस पर क्लिक करते है तो क्लिक करते ही हम उस यूआरएल के ऐसे कंटेंट पर चले जाते है जहां वो कंटेंट डिलीट है यानि वहां पर कुछ नहीं है तो ऐसे में उसे Broken Link कहां जाता है.

 Internal External Broken Link  से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply