दोस्तों जब आप COREL DRAW के अंदर कोई डिज़ाइन बनाते हो और उस डिज़ाइन में एक से अधिक कलर भरना चाहते हो जैसे – लाल , पीला, लीला, काला तो ऐसी स्थति में COREL DRAW के अंदर कोई डिज़ाइन में मल्टीकलर भरने के लिए COREL DRAW के अंदर INTERACTIVE FILL टूल का उपयोग किया जाता है इस टूल की हेल्प से किसी भी डिज़ाइन या शेप में कितने भी कलर हम भर सकते है और अपने डिज़ाइन को और भी आकर्षित बना सकते है।
ध्यान दें – दोस्तों COREL DRAW के अंदर INTERACTIVE FILL TOOL कैसे उयपोग किया जाता है और किसी भी डिज़ाइन है शेप में एक से अधिक कलर कैसे भरे और इससे सम्बंधित जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने INTERACTIVE FILL टूल कैसे उपयोग किया जाता है और कब , क्यों उपयोग किया जाता है इस टूल से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप COREL DRAW के अंदर कोई डिज़ाइन या शेप में मल्टीकलर डाल सकते है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे