Instant Images – One Click Image Uploads from Unsplash, Openverse, Pixabay and Pexels प्लगइन एक ऐसा प्लगइन है जिसके द्वारा आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर इमेज को अपलोड एक क्लिक में कर सकते है रॉयल्टी फ्री वेबसाइट से बिना लॉगिन या signup करे या फिर कह सकते है बिना वेबसाइट विजिट किये
जब आपको Unsplash, Openverse, Pixabay and Pexels जैसी वेबसाइट से इमेज डालनी हो तो आप पहले इन वेबसाइट पर विजिट करेगें वेबसाइट विजिट करने के बाद इमेज को डाउनलोड करेगें अपने सिस्टम के अंदर इमेज डाउनलोड होने के बाद आप सिस्टम से फिर अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में डाउनलोड इमेज को अपलोड करेगें तो ऐसा करने से यूजर का काफी टाइम चला जाता है इससे समय की काफी बर्बादी होती है तो इस समस्या से बचा जा सकता है Instant Images – One Click Image Uploads वर्डप्रेस प्लगइन के द्वारा
Instant Images – One Click Image Uploads वर्डप्रेस प्लगइन के द्वारा Unsplash, Openverse, Pixabay and Pexels जैसी वेबसाइट से इमेज पोस्ट या पेज के अंदर डायरेक्ट अपलोड की जा सकती है
जब यूजर Instant Images – One Click Image Uploads प्लगइन को इनस्टॉल करेगा तो इनस्टॉल करने के बाद Unsplash, Openverse, Pixabay and Pexels जैसी वेबसाइट की API Key इसके अंदर कनेक्ट करनी होती है जब API Key कनेक्ट हो जाती है तो जब भी यूजर पोस्ट या पेज को ओपन करेगें तो राइट में टॉप की ओर Instant Images का फंक्शन आयेगा जिसकेअंदर Unsplash, Openverse, Pixabay and Pexels जैसी वेबसाइट होगीं वहीं सर्चबार फंक्शन भी होगा इमेज सर्च करने का जिस तरह की इमेज यूजर को चाहिए वो सर्च करे सर्च करने के बाद इमेज सामने आ जायेगीं उसके बाद वो इमेज को पोस्ट या पेज में इन्सर्ट करा सकता है
Instant Images – One Click Image Uploads from Unsplash, Openverse, Pixabay and Pexels प्लगइन कैसे यूज़ करे क्या है तरीका कैसे सेटअप करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है .
इस प्लगइन की Feature जाने –
- Image Search
- Media Modal
- Theme/Plugin Developers
- Easy to Use
- Image Orientation
- Page Builders
- Gutenberg
- Accessibility
- Edit Image Metadata
- Time Saver