कुछ लोग वर्डप्रेस पोस्ट आर्टिकल के साथ-साथ ऑडियो या पॉडकास्ट भी डालना चाहते वो चाहते की जब हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई आर्टिकल पढ़ने आये तो वो हमारे पोस्ट को पढ़ने के साथ-साथ ऑडियो या पॉडकास्ट भी सुन सके जिससे उनको पोस्ट के अंदर लिखी जानकारी आसानी से समझ आ जाये उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो
कुछ तो ऐसे इंटरनेट यूजर होते है जो पोस्ट या आर्टिकल को पढ़ना पसंद नहीं करते है कुछ लोग का कहना होता है की हम आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते बोर हो जाते है
तो इस चीज को ध्यान में रखकर कुछ ब्लॉगर उस पोस्ट आर्टिकल का ऑडियो या पॉडकास्ट भी बना देते है तो उनको वर्डप्रेस की पोस्ट के अंदर उस पॉडकास्ट या ऑडियो को ऐड करना नहीं आता है तो हम उनको बतायेगें की वर्डप्रेस में पॉडकास्ट ऑडियो इन्सर्ट कैसे करे पोस्ट आर्टिकल में तो आइये जानते है?
स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये।
वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद जिस पोस्ट में ऑडियो या पॉडकास्ट ऐड करना है उस पोस्ट को ओपन करे.
स्टेप – पोस्ट आपने होने के बाद आपको पोस्ट के उस एरिया में माउस का कर्सर ले जाना है जहां आपको ऑडियो ऐड करना है.
स्टेप – कर्सर के बाद लेफ्ट साइड में टॉप की और + का ब्लू कलर का आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे और Audio विजेट इन्सर्ट करे Audio विजेट इन्सर्ट करने के बाद इस विजेट के द्वारा ऑडियो डाले जो आप इस आर्टिकल या पॉडकास्ट में डालना चाहते।
स्टेप – ऑडियो डालने के बाद Update बटन पर क्लिक और पोस्ट में चेक करे आपको ऑडियो इन्सर्ट करा हुआ मिलेगा।
वर्डप्रेस में पॉडकास्ट ऑडियो इन्सर्ट कैसे करे पोस्ट आर्टिकल में इस पर हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.
अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑडियो नहीं और आपका ऑडियो किसी वेबसाइट या गूगल ड्राइव पर डला है तो आप ऑडियो का लिंक/यूआरएल डालकर इन्सर्ट कर सकते है अपने वर्डप्रेस पोस्ट में।
अगर आपको वर्डप्रेस में पेज के अंदर पॉडकास्ट ऑडियो डालना है तो हमने इस टॉपिक पर भी वीडियो बना दिया है जिसे देखकर आप वर्डप्रेस के किसी भी पेज के अंदर ऑडियो या पॉडकास्ट डाल सकते है.