You are currently viewing Image को Cartoon Image में कैसे बदले एक वेबसाइट के द्वारा ?

Image को Cartoon Image में कैसे बदले एक वेबसाइट के द्वारा ?

दोस्तों यदि आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हो या फिर आप अभी-अभी ग्राफ़िक डिज़ाइन का कोर्स रहे तो हम आपके लिए एक ऐसी Website लेकर आये है जिसके माध्यम से आप किसी भी इमेज या शेप को कॉर्टून में बदल सकते हो वो भी बड़े ही आसानी से?

Image को Cartoon Image में कैसे बदले?

दोस्तों आपने कभी ना कभी इंटरनेट या किसी अन्य जगह ऐसी Images देखी होगी जिसका रूप एक कार्टून जैसा होगा तो दोस्तों आपके मन में यह सवाल आता होगा की Images कार्टून के रुप में आखिर कैसे बदला होगा इस Images को कार्टून के रुप में बदल के लिए किन-किन फंक्शन या टूल का उपयोग किया गया होगा तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको एक वेबसाइट के माध्यम से सिखायेगें कि Image को Cartoon Image में कैसे बदले।

इमेज या शेप Cartoon Image में कैसे बदले यह सीखने के लिए इन Step का उपयोग किजिये –

Step 1- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटनरेट ब्राउज़र ओपन किजिये और गूगल पर टाइप किजिये www.befunky.com और कीबोर्ड का एंटर बटन दबाइये।

Step 2 – कीबोर्ड का एंटर बटन दबाते है आपके सामने इस इस वेबसइट का पहला ही लिंक आयेगा आप उस पर क्लिक किजिये क्लिक करते है आपके सामने यह वेबसाइट खुल जायेगी।

Step 3 – वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने बहुत से फंक्शन खुलकर आयेगें ऊपर की ओर  Open का फंक्शन मिलेगा आप केवल उस पर क्लिक करे और जिस इमेज या शेप को कॉर्टून के रूप में बदलना है उसे अपने कंप्यूटर  लैपटॉप से इन्सर्ट करा लेना है ,

Image को Cartoon Image में कैसे बदले

Step 4 – इमेज या शेप को इंसर्ट कराने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में कुछ फंक्शन अपने-आप खुल जायेगें आप केवल Cartoonizer 1 फंक्शन पर क्लिक करे आप जैसे ही इस फंक्शन पर क्लिक करते है तो यह आपकी इमेज या शेप को कॉर्टून के रूप में बदल देगा।

वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे – www.befunky.com 

कुछ और वेबसाइट Image को Cartoon Image में बदलने वाली –

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply