IBPS Computer Questions – कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ प्रश्न एग्जाम के लिए

1. CPU Computer का ————कहलाया जाता है ?

(a) शरीर

(b) मस्तिष्क

(c) आदेशकर्ता

(d) उपरोक्त सभी

2. कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी किसे कहा जाता है ?

(a) कंप्यूटर Ram और Rom को

(b) कंप्यूटर Hard disk को

(c) Pen drive को

(d) इनमें से कोई नहीं

3. Ms .Word में Text को Replace करने की Shortcut Keys है ?

(a) Ctrl + J

(b) Ctrl + O

(c) Ctrl + H

(d) Ctrl + R

4. Ms Office का कौनसा Application Software सन्देश भेजने और सन्देश प्राप्त करने का कार्य करता है

(a) MS Word

(b) MS Access

(c) MS PowerPointcom

(d) MS Outlook

5. जब हम अपने कंप्यूटर में Pen drive या Memory Card लगाते है तो हमे कंप्यूटर के किस प्रोग्राम में Pen drive या Memory Card दिखता है

(a) Recycle bin

(b) My Computer

(c) Control Panel

(d) Computer Accessories

6. आठ बीटों के समूह को ———–कहा जाता है ?

(a) बाईट

(b) निबल

(c) बाइनरी

(d) किलो बाईट 

7. कंप्यूटर किस लैंग्वेज को समझता है ?

(a) बाइनरी

(b) HTML

(c) C++

(d) English

8. कंप्यूटर में RGB किससे सम्बंधित है ?

(a) कंप्यूटर Program से

(b) कंप्यूटर कलर से

(c) कंप्यूटर हार्डवेयर से

(d) कंप्यूटर सॉफ्टवेर से

9. Ms office के किस सॉफ्टवेर में Change Case Option नहीं दिया गया है ?

(a) MS Excel

(b) MS Powerpoint

(c) MS Word

(d) इनमें से कोई नहीं

10. इन्टरनेट पर YouTube आया था ?

(a) 2004

(b) 2005

(c) 2006

(d) 2007


उत्तर – 

1 (b) मस्तिष्क

2.(a) कंप्यूटर Ram और Rom को

3. (c) Ctrl + H

4 (d) MS Outlook

5 (b) My Computer

6 (a) बाईट 

7 (a) बाइनरी

8 (b) कंप्यूटर कलर से

9 (a) MS Excel

10 (b) 2005

Spread the love