Mobile के अंदर Hotspot का Password कैसे देखे क्या है तरीका

दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर Hotspot का Password देखना चाहते है लेकिन आपको Hotspot का Password देखना नहीं आता है तो आप ऐसी स्थति में क्या करे?

सबसे पहले बात करते है क्यों जरुरत पड़ती है Hotspot का Password देखने की?

दोस्तों जब हमें अपने मोबाइल फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन को शेयर करने की जरुरत पड़ती है तब हमें अपने मोबाइल फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन किसी और को देने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में Hotspot Onकरते है तो Hotspot On करने के बाद किसी को Hotspot इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए उसका Password आपको पता होना चाहिये ,

जब तक आप Hotspot Share करने के बाद उस Hotspot का Password नहीं देते है तो आपके मोबाइल फ़ोन के Hotspot को कोई भी व्यक्ति उपयोग नहीं कर सकता है इसलिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Hotspot का Password देखना आना चाहिये .

अब बात करते है कि मोबाइल फ़ोन में Hotspot का Password कैसे देखे?

दोस्तों मोबाइल फ़ोन के अंदर Hotspot का Password देखना से सम्बंधित जानकारी हम आपको एक विडियो के द्वारा बता रहे है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस विडियो में हमने आसान भाषा में Hotspot का Password देखना बताया है.

Spread the love