You are currently viewing Hashtag क्या है Hashtag किसने बनाया और दुनियां का पहला Hashtag कौनसा है?

Hashtag क्या है Hashtag किसने बनाया और दुनियां का पहला Hashtag कौनसा है?

दोस्तों आपने कभी ना कभी Hashtag का नाम तो सुना होगा जैसे किसी न्यूज़ पर किसी वेबसाइट ब्लॉग पर यह Hashtag ट्रेंडिंग में चल रहा है , वो Hashtag काफी वायरल हो रहा है तो आपने कभी कभी Hashtag के बारे में जानने के कोशिश की है की Hashtag क्या है किसने बनाया Hashtag और दुनियां का पहला Hashtag कौनसा है

Hashtag क्या है?

इंटरनेट पर # Hashtag का उपयोग केवल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर किया जाता है जब यूजर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपनी पोस्ट अपलोड करता है तो पोस्ट अपलोड करने से पहले वो उस पोस्ट के अंदर एक # Hashtag जोड़ता है # Hashtag जोड़ने के बाद उस पोस्ट का एक # Hashtag यूआरएल बन जाता है जिसके अंदर और भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स यूजर उस # Hashtag पर Similar पोस्ट टैग कर देते है

जिससे # Hashtag यूआरएल पर काफी पोस्ट टैग हो जाती है और काफी यूजर उस # Hashtag को फॉलो करते है और उस # Hashtag में पोस्ट टैग करते है जिससे पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा Reach आये और उनका सोशल अकाउंट अच्छा स्तर पर प्रमोट हो सके-

उदाहरण – जैसे आपने इंस्टाग्राम पर “Computer” Related पोस्ट डाली है और आपने “Computer” Related पोस्ट में  #Computer Use किया है तो यह पोस्ट का यूआरएल “https://www.instagram.com/explore/tags/computer/” बन जायेगा और इस #Computer पर और भी इंस्टग्राम यूजर अपनी पोस्ट Tag कर सकते है Computer Related.

# Hashtag किसने बनाया?

# Hashtag का निर्माण केवल सोशल नेटवर्किग वेबसाइट को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए किया गया था #Hashtag का निर्माण Chris Messina  ने किया था  Chris Messina   को ही # Hashtag का फादर कहा जाता इन्होने ही इंटरनेट पर # Hashtag की खोज की है.

दुनियां का पहला Hashtag कौनसा है?

दुनियां का इंटनरेट पर सबसे पहला # Hashtag #barcamp के नाम से Use किया गया था कर इस #barcamp को ट्विटर पर सबसे पहले अगस्त 2007 डाला था इसी # Hashtag पर कुछ पोस्ट को टैग किया गया था जिसके बाद ट्विटर पर # Hashtag का ट्रेंड चलने लगा।

# Hashtag को किन-किन सोशल वेबसाइट पर यूज़ किया जाता है ?

# Hashtag का केवल उपयोग सोशल साइट्स पर ही किया जाता है इंटरनेट पर कुछ पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स है जिनके अंदर पॉपुलर हैशटैग्स होते है और इन हैशटैग्स पर लाखों-करोड़ों पोस्ट Tag होती है इंटरनेट पर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम , टम्बलर, लिंकेडीन जैसी वेबसाइट पर हैशटैग्स सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है और हजारों-लाखों यूजर इन हैशटैग्स को फॉलो करते है । 

कुछ ऐसी वेबसाइट जिनका यूज़ करके फ्री में Hashtag कॉपी कर सकते है – 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply