Elementor पेज बिल्डर में अगर आपको Gradiant Color कलर डालना है तो आप नीचे दिए कोड का उपयोग कर सकते है इस कोड के द्वारा Elementor पेज बिल्डर के किसी भी टेक्स्ट या हैडिंग में Gradiant Color कलर डाला जा सकता है
Elementor पेज बिल्डर में टेक्स्ट के ऊपर Gradiant Color कलर डालने का कोई मैन्युअली फंक्शन नहीं है आप नीचे दिए कोड को कॉपी पेस्ट करके टेक्स्ट पर Gradiant Color कलर डाल सकते है अगर आप कोड में कुछ एडिट करना चाहे तो आप कर सकते है ध्यान रहे कोड कोई कोई भी करैक्टर गलत टाइप ना हो जाये और ना ही उसके अंदर कोई चीज डिलीट हो जाये अगर ऐसा होता है तो यह कोड काम नहीं करेगा .
:root{
--color1:red;
--color2: black;
--color3: blue;
--angle: red;
}
selector h2{
background: linear-gradient(var(--angle), var(--color1) 20.69%, var(--color2) 50.19%, var(--color3) 79.69%);
background-clip: text;
-webkit-background-clip: text;
-moz-background-clip: text;
}