सबसे पहले बात करते है कि हमें Google Pay का QR Code Generate क्यों जरुरत पड़ती है?
दोस्तों यदि आप कोई ऑनलाइन काम करते है या फिर आपकी कोई दुकान है और आप चाहते है कि बिना किसी को मोबाइल नंबर दिये बिना बैंक अकाउंट Details दिये हमारे बैंक अकाउंट में हमारी दुकान या हमने जो ऑनलाइन काम किया है उसका पैसा हमारे बैंक अकाउंट में चले जाये तो यह सब करने के लिए हम अपने Google Pay का QR Code Generate कर लेते है
Google Pay का QR Code Generate करने से हमें किसी अंजानती व्यक्ति से बिना मोबाइल नंबर दिये बिना बैंक अकाउंट डिटेल्स दिये अपना पेमेंट बैंक के अंदर ट्रांसफर करा सकते है बस आपको केवल Google Pay का QR Code देना है ,
यदि आपकी कोई छोटी मोटी दुकान है तो आप Google Pay का QR Code के इमेज का प्रिंट निकालकर अपने दुकान के बाहर लगा सकते है और कितने रूपये का पेमेंट अपने ग्राहक से करवा सकते है बिना मोबाइल नंबर दिये और बिना बैंक अकाउंट डिटेल्स दिये।
अब बात करते है Google Pay का QR Code हम कैसे निकाल सकते है अपने मोबाइल में
दोस्तों मोबाइल फ़ोन के अंदर Google Pay का QR Code कैसे निकालते है यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है हम यह जानकारी आपको एक विडियो के माध्यम से बता रहे है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस विडियो में हमने आसान भाषा में मोबाइल फ़ोन के अंदर GPay का QR Code निकालना सीखाया है।
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
Google क्या है और Google का इतिहास क्या है ? [Google In Hindi] |
Google किसने ने बनाया ? |
Google Pay – a simple & Secure Payment App |