Google Pay App की UPI ID कैसे देखते है क्या है तरीका जाने?

Google Pay App की UPI ID कैसे देखते है और क्यों जरुरत पड़ती है UPI ID देखने की क्या है तरीका आइये जानते है -How to see the UPI ID of Google Pay App and why is it needed, what is the way to see the UPI ID, let’s know?

दोस्तों दिन-प्रतिदिन Google Pay App के यूजर लगातार बढ़ते जा रहे है Google Pay App के कुछ ऐसे-ऐसे नये यूजर आ गये जिनको Google Pay App की ज्यादा नॉलेज नहीं होती है उनको यह तक पता नहीं होता है कि हमारे Google Pay App की UPI ID क्या है और कैसे मोबाइल के अंदर UPI ID  देखी जाती है तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुये आज हम उन्ही यूजर को Google Pay App के अंदर UPI ID देखना बतायेगें।

चलिये जानते है Google Pay App की UPI ID कैसे देखते है?

Step 1  – सबसे पहले आप अपने मोबाइल के अंदर Google Pay App ओपन करो.

Step 2  – Google Pay App होने के बाद आपको ऊपर की साइड में “Profile Icon” दिखेगा आप उस पर क्लिक करो.

Step 3  – “Profile Icon” पर क्लिक करने के बाद आपको Google Pay App में  Add हुई “Bank” दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करे। 

Step 4  – “Bank” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी “Bank”आ जायेगी जो आपके Google Pay App से Add है आप उस Bank पर क्लिक करे जिस Bank की UPI ID देखनी है और उसके बाद आपको वहां पर UPI ID दिख जायेगी। 

Google Pay App की UPI ID कैसे देखते है क्या है तरीका जाने

Google Pay App की UPI ID क्यों देखने की जरुरत पड़ती है?

जब Google Pay यूजर को Google Pay या किसी पेमेंट App के द्वारा किसी से पैसा मंगवाना होता है तब वो यूजर अपना UPI ID के द्वारा पैसा मंगवा सकता है तो यूजर को UPI ID से पैसा मंगवाने के लिए उसको अपने Google Pay की UPI ID का पता होना चाहिए अगर उसको अपने Google Pay App के अकाउंट की UPI ID पता नहीं होती है तब वो यूजर अपने Google Pay App के अकाउंट UPI ID देखते है.

Google Pay App की UPI ID कितने नंबर की होती है?

Google Pay App की UPI ID किनते नंबर की होती है यह बताना संभव नहीं है क्योंकि Google Pay App की UPI ID के नंबरों की संख्या अलग-अलग होती है यह नंबर डिजिट और अल्फाबेट दोनों में हो सकते है। 

Google Pay App की UPI PIN कितने नंबर की बनाई जा सकती है?

एक Google Pay App यूजर Google Pay App के अंदर UPI PIN 4 लेकर 6 नंबर की बना सकता है यह उस पर निर्भर करता है की उसको Google Pay App की UPI PIN 4 नंबर की बनाना है या फिर 6 नंबर की।  

दोस्तों हमने Google Pay App की UPI ID कैसे देखते है और इससे सम्बंधित जानकर का  एक वीडियो भी तैयार किया है यदि आप अब भी नहीं समझे हो तो आप वीडियो देखकर भी Google Pay App में UPI ID देखना सीख सकते है। 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Spread the love

Leave a Comment