Contents
Google Pay क्या है Google Pay अकाउंट कैसे बनाये इसका मालिक कौन है और इसका निर्मणा कहां हुआ – What is Google Pay, how to create a Google Pay account, who is its owner and where was it created?
इंडिया में जब से इंटरनेट सस्ता हो गया है तब से इंटरनेट के यूजर इंडिया में काफी बहुत ज्यादा हो गए है आज के समय इंटरनेट का उपयोग यूजर मनोरंजन और पढ़ाई के साथ-साथ लेन-देन में भी बढ़-चढ़कर कर रहे तो इस स्थति को देखकर इंटरनेट पर काफी लेनदेन से सम्बंधित App लॉन्च हुए है जिनमें से एक App जो संबसे ज्यादा लेनदेन में उपयोग होता है वो है Google Pay App.
Google Pay क्या है?
Google Pay एक यूजर फ्रेंडली डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट App है जिसके द्वारा मोबाइल फ़ोन, टेबलेट, स्मार्ट वॉचेस के द्वारा ऑनलाइन किसी को भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है Google Pay जब भारत में लॉन्च हुआ था तो इसा नाम Google Tez था लेकिन Google इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया जिस तरह इंडिया में PhonePe और Paytm UPI [Unified Payment Interface] के आधार पर पेमेंट का लेनदेन करते है
ठीक उसी प्रकार भी Google Pay के द्वारा भी UPI के आधार पर पेमेंट का लेनदेन होता है जिस तरह PhonePe और Paytm या अन्य डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट App में पैसा ट्रांसफर करने के लिए UPI Id और UPI Pin बनानी होती है ठीक उसी प्रकार Google Pay में UPI ID और UPI Pin होती है जिसके द्वारा पेमेंट का लेनदेन होता है
जिस तरह इंडिया के सभी डिजिटल पेमेंट App को मैनेज NPCI [National Payments Corporation of India] के द्वारा किया जाता है ठीक उसी प्रकार Google Pay भी NPCI मैनेज करती है Google Pay के द्वारा यूजर 100000 लाख रूपये तक की ट्रांसक्शन 1 दिन में कर सकता है
Google Pay ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट App का डिज़ाइन और लेआउट इतना आसान है जिसे कोई भी यूजर यूज़ कर सकता है Google Pay के अंदर तीन तरीकों से किसी को भी पेमेंट भेज सकते है और रिसीव भी कर सकते है पहला मोबाइल नंबर के द्वारा , दूसरा QR कोड के द्वारा , तीसरा बैंक के द्वारा यूजर Google Pay इंडिया में आठ भाषाओँ में चला सकता है इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, गुजरती, कन्नड़, मराठी, तमिल तेलुगु Google Pay क्या है अच्छी तरह से समझ गए होगें आप।
Google Pay App डाउनलोड & इनस्टॉल करके अकाउंट कैसे बनाये?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोरे App आपने करे।
- प्लेस्टोरे App आपने होने के बाद प्लेस्टोरे App के सर्च बार में टाइप करे Google Pay टाइप करते है आपक सामने पहला ही App आ जायेगा आप उस पर क्लिक करे।
- App पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डाउनलोड का का बटन आ जायेगा आप उस पर क्लिक करे।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड कम्पलीट होने के बाद इनस्टॉल करे।
- Google Pay App डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद आप मोबाइल फ़ोन में इस App को ओपन करे।
- Google Pay App आपने होने के बाद आपके सामने एक पेज आये आप इस पेज में मोबाइल नंबर डेल इसके अंदर आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर्ड हो और आपके मोबाइल फ़ोन के अंदर भी हो मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे “Accept & Continue पर क्लिक करना है।
- “Accept & Continue पर क्लिक बाद आपके सामने OTP डालने का पेज खुलकर आये यह OTP आटोमेटिक डल जाएगी आपको कुछ नहीं करना है OTP बाद Verification होगा आटोमेटिक Verification कम्पलीट होने बाद कुछ कंडीशन की छोटे-छोटे पॉपअप आयेगें आप उन उन सभी को Allow करे दे आप जैसी ही इस प्रोसेस को कम्पलीट करते है आपका Google Pay App पर अकाउंट बन जायेगा।
- Google Pay App पर अकाउंट बनने के बाद आप प्रोफाइल में जाकर Bank ऐड करे बैंक ऐड करने के बाद UPI Pin Generate करे यह सब प्रोसेस होने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन में Google Pay App तैयार हो जायेगा लेनदेन करने के लिए।