Google कैसे चलता है जाने Google से सम्बंधित अनसुनी जानकारी ?

दोस्तों क्या होता है कि जब कोई इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग आता है तो  उस वेबसाइट या ब्लॉग को Google सर्च इंजन में आने के लिए उस वेबसाइट या ब्लॉग को Google Webmaster में Submit करना होता है और Submit करने के बाद  वेबसाइट या ब्लॉग को Verify भी करना होता है

 वेबसाइट या ब्लॉग Verify होने के बाद Google  उस वेबसाइट या ब्लॉग 48 घंटे के बाद अपने Search Engine में लाता है और तभी कोई  वेबसाइट या ब्लॉग Google के Search Engine में आती है

जब तक कोई भी वेबसाइट Google अंदर Submit और Verify नहीं होगी तब तक कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग Google के Search Engine में नहीं दिखेगी लेकिन वो वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर चालू रहेगी

अब बात करते है कि Google हमारे Question का Answer कैसे देता है ?

दोस्तों क्या होता है कि कोई ब्लॉग या वेबसाइट जब Google के Search Engine के अंदर Submit होता है और Submit होकर Verify होता है तो वो वेबसाइट या ब्लॉग का हर प्रकार का कंटेंट Google के पास पहुंच जाता है  जब कोई Search Engineअंदर अपना Question डालता है और Enter बटन दबाता है

तो Enter बटन दबाते है Search Engine के छोटे-छोटे Software एक्टिव हो जाते है जिन्हे बोट्स/क्रौलर/स्पाइडर कहते है वो बोट्स/क्रौलर/स्पाइडर आपके Question का Answer देने के लिए हर वेबसाइट या ब्लॉग पर तुरंत जाते है और जिस वेबसाइट या ब्लॉग पर आपके Question का Answer होता है तो Google का Search Engine उस वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक /डोमन , टैग, टाइटलआपके के सामने डिस्प्ले करा देते है।

आपके Question का Answer जिस वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा होता है तो Google उस वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक /डोमन , टैग, टाइटल सबसे ऊपर दिखता है।

तो इस प्रकार Google काम करता है और आपके हर Question का Answer जल्दी से जल्दी देता है जो सटीक हो।

ध्यान दें- दोस्तों Google के पास कोई भी इनफार्मेशन नहीं है या कह सकते है किसी भी प्रकार का कोई Content नहीं होता है Google आपके Question का Answer किसी वेबसाइट या ब्लॉग से लाकर देता है कहने के मतलब है यह  इंटरनेट पर Google के माध्यम Question करने वाले भी हम है और Answer देने वाले भी हम है  Google तो जरिया है Question का Answer करने का.

Google का काम क्या है ? और इंटरनेट पर कैसे काम करता है ?
Google की खोज कब हुई ? और किसने की जाने हिंदी में ?
www.google.com
Spread the love

Leave a Comment