GOOGLE ID कैसे बनाये और GOOGLE ID क्यों बनाये क्या काम है इसका

GOOGLE ID एक GOOGLE कंपनी का प्रोडक्ट है GOOGLE ID को इंटरनेट पर एक E -MAIL भेजने या प्राप्त करने के लिए उपयोग में लाया जाता है इंटनरेट पर जब किसी ऑनलाइन कंपनी की सर्विस का लाभ लेना हो तो या फिर उससे जुड़ना हो तो GOOGLE ID की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि कंपनी उसी GOOGLE ID के माध्यम से आपसे संपर्क कर सकती है हम यह भी कह सकते है कि GOOGLE ID इंटरनेट पर इंटरनेट यूजर की एक पहचान भी होती है.

ध्यान दें – दोस्तों बहुत से इंटरनेट यूजर GOOGLE ID और GMAIL ID को अलग-अलग समझ लेते है लेकिन ऐसा नहीं है GOOGLE ID और GMAIL ID के ही है 

GOOGLE ID क्यों बनाये ?

दोस्तों इंटरनेट पर किसी कंपनी से जुड़ने या फिर किसी कंपनी की सर्विस का लाभ लेने के लिए GOOGLE ID का होना अनिवार्य है GOOGLE ID से ही इंटरनेट पर हर अकाउंट बनाया जाता है चाहे वो व्यापारी अकाउंट हो , चाहे वो सोशल नेटवर्किंग अकाउंट हो , चाहे वो मनोरंजन अकाउंट हो हर इंटरनेट पर हर चीज से जुड़ने या फिर उसका लाभ लेने के लिए GOOGLE ID का होना अनिवार्य है.

 GOOGLE ID कैसे बनाये ?

इंटरनेट पर GOOGLE ID कैसे बनाये यह सीखने के लिए नीचे दिये गये STEP का उपयोग किजिये –

STEP 1 – सबसे पहले आप अपने COMPUTER/LAPTOP इंटरनेट ओपन किजिये और GOOGLE के सर्च इंजन में टाइप किजिये “GMAIL” और KEYWORD का ENTER BUTTON दबाइये।

STEP 2 – KEYWORD का ENTER BUTTON दबाने के बाद आपके सामने इंटरनेट पर कुछ लिंक आये जिसमें से आपको पहले लिंक पर क्लिक करना है .

STEP 3 – पहले लिंक पर क्लिक करने के बाद “GMAIL” अकाउंट का DASHBOARD खुलकर आपके सामने आ जायेगा और आपको इसी के अंदर एक फंक्शन मिलेगा जिसका नाम है “Create an account” आप इस फंक्शन पर क्लिक करे.

GOOGLE ID कैसे बनाये ?

STEP 4 – Create an account”  फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने GOOGLE ID बनाने का एक Blank Form आयेगा जिसके अंदर आपको कुछ जानकारी भरना है जैसे –

  • FIRST NAME
  • LAST NAME
  • USER
  • PASSWORD
  • CONFIRM PASS
GOOGLE ID कैसे बनाये ?

FIRST NAME–  इस जगह अपना नाम भरे जैसे – राम , श्याम ,

LAST NAME– इस जगह आप अपने सरनेम को भरे जैसे – शर्मा , वर्मा, माहोर ,

USER – इसके अंदर आप अपने GOOGLE ID का नाम रखे जैसे – RAM125 @GMAIL.COM

PASSWORD – इसके अंदर आप अपने GOOGLE ID का PASSWORD बनाये।

CONFIRM PASS – इसके अंदर ऊपर भरे GOOGLE ID का PASSWORD CONFIRM करे PASSWORD CONFIRM करने के बाद नीचे NEXT बटन पर क्लिक करे।

STEP 5 – NEXT बटन पर क्लिक करने के बाद GOOGLE ID वेरिफिकेशन के लिए आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा आप COUNTRY सेलेक्ट करे और फिर मोबाइल डाले मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक CODE आयेगा और उस कोड को डाले फिर OK करे इंटरनेट पर आपकी  GOOGLE ID बन जायेगी।

GOOGLE ID क्या काम ?

दोस्तों जब आप इंटरनेट पर कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग को उपयोग करते हो तो इन्हीं ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग होते है जिनका उपयोग करने के लिए GOOGLE ID की आवश्यकता होती है जैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर जुड़ने के लिए , किसी कंपनी की वेबसाइट से सर्विस से जुड़ने के लिए या फिर GOOGLE ID के माध्यम से किसी को सन्देश भेजने के लिए , शॉपिंग करने में ।

GOOGLE ID के फायदे ?

  • इंटरनेट पर GOOGLE ID की सहायता से आप किसी को भी सन्देश /E-MAIL सेंड कर सकते हो। 
  • इंटरनेट पर GOOGLE ID की सहायता से आप किसी की भी वेबसाइट या ब्लॉग का अकाउंट बना सकते हो। 
  • इंटरनेट पर GOOGLE ID की सहायता से आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से आसानी से जुड़ सकते है। 
  • इंटरनेट पर GOOGLE ID की सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो। 
Spread the love

Leave a Comment