Contents
Google Analytics क्या है?
दोस्तों जब इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को “Live” करते है और इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग “Live” होने के बाद जब हमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित डाटा चाहिये जिससे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Analysis कर सके यह जान सके कि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में कितने विजिटर रोज आ रहे है , कितने विजिटर महीने और हफ्तेभर में आ रहे है, यह विजिटर किस जगह किस सिटी , किसी राज्य और किस देश से आ रहे है ,
यह विजिटर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के किस कंटेंट को ज्यादा देख रहे है और यह विजिटर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर कितने समय तक रुक रहे है और अभी-भी करेंट में हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को कितने लोग देख रहे है तो यह सब चीज को देखने या जानने के लिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की SEO [SEARCHE ENGINE OPTIMIZATION] की प्लानिंग करने के लिए हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytics अकाउंट से जोड़ते है।
Google Analytics Google कम्पनी के एक अच्छी सर्विस है Google Analytics में किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को Analysis किया जा सकता है Google Analytics के माध्यम से इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग पर हो रही एक्टिविटी का पता लगाया जा सकता है दोस्तों Google Analytics में कुछ ऐसे-ऐसे फंक्शन और टूल होते है जो वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक का काफी अच्छे और सटीक तरीके से Analysis करते है Google Analytics को हम एक वेबसइट या ब्लॉग की ट्रैकिंग टूल भी कह सकते है
Google Analytics का काम केवल वेबसाइट या ब्लॉग हो रही एक्टिविटी की पूरी इनफार्मेशन कलेक्ट करके रखना दोस्तों Google Analytics पर अकाउंट बनान और वेबसाइट या ब्लॉग से जोड़ना यह सब एक Free की प्रक्रिया है इसके लिए Google कम्पनी की किसी भी प्रकार की चार्ज देने की जरुरत नहीं होती है Google Analytics का निर्माण Wesley Chan ने किया था कर इसे 14 /November / 2005 में इंटरनेट पर Launch कर दिया गया था.
Google Analytics में वेबसाइट या ब्लॉग को Add क्यों किया जाता है ?
दोस्तों Google Analytics SEO [SEARCHE ENGINE OPTIMIZATION] का एक बहुत महत्वपूर्ण टूल है जब हम पहली बार अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है और उस वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट पर “Live” करते है तो वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर “Live” करने के साथ-साथ उस वेबसाइट या ब्लॉग का एक Google Analytics का अकाउंट भी बनाया जाता है
दोस्तों इंटनरेट पर वेबसाइट या ब्लॉग “Live” होने के साथ-साथ जब Google Analytics अकाउंट भी बन जाता है और वेबसाइट या ब्लॉग जुड़ जाता है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग की पूरी विजिटर सम्बंधित डिटेल्स वेबसाइट या ब्लॉग के इंटरनेट पर “Live” होने से लेकर आज तक की Google Analytics रिपोर्ट पर मिल जाती है अब इस Google Analytics आधार पर हम यह तय कर सकते है कि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाले विजिटर किस तरह की कंटेंट पढ़ने में इंटरेस्ट रखते है
वो हमारे किसी प्रकार के कंटेंट को पसंद कर रहे है और किस देश के लोग हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर आ रहे है जिससे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर के ग्रो करने की प्लानिंग कर सके और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर एक अच्छे लेवल का SEO [SEARCHE ENGINE OPTIMIZATION] कर सके
यदि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग का एक अच्छा SEO [SEARCHE ENGINE OPTIMIZATION] होता है तो हमारी वेबसइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत अच्छी मात्रा में आता है और यदि वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत अच्छी मात्रा में ट्रैफिक आता है तो समझों वेबसाइट या ब्लॉग काफी अच्छा ग्रो कर रहा है और इंटनरेट पर वेबसाइट या ब्लॉग अपनी Quality को प्रदर्शित कर रही है.
दोस्तों Google Analytics क्या है और Google Analytics में वेबसाइट या ब्लॉग को Add क्यों किया जाता है यह आप अच्छे से समझ गये होगें अब बात करते है कि-
Google Analytics में वेबसाइट या ब्लॉग को कैसे Add किया जाता है ?
ध्यान दें – दोस्तों Google Analytics में वेबसाइट या ब्लॉग को कैसे Add किया जाता है और Google Analytics में वेबसाइट या ब्लॉग को Add करने की प्रक्रिया क्या है यह हम दोस्तों आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हम Google Analytics में वेबसाइट या ब्लॉग को Add करने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को केवल शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे हमने इस वीडियो में हर Step को अच्छे तरीके से समझाया है जो Google Analytics को वेबसाइट या ब्लॉग को Add करने से सम्बंधित है
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे –
Google Analytics के महत्वपूर्ण Function कौनसे-कौनसे है ?
Real Time – Google Analytics यह के बहुत महवपूर्ण फंक्शन है इस फंक्शन से वेबसाइट या ब्लॉग की Real/Current एक्टिविटी का पता लगाया जा सकता है जब आप अपने Google Analytics में “Real Time” फंक्शन पर क्लिक करेगें तो यह आपको बतायेगा की अभी-अभी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कितने विजिटर देख रहे है वो आपकी
वेबसाइट या ब्लॉग का कोनसा कंटेंट पढ़ रहे है यह विजिटर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कहाँ से आये है यह सब चीज “Real Time” फंक्शन में दिखाई देंगी और साथ-ही साथ Google Analytics के इस “Real Time” फंक्शन में यह भी पता लगेगा की वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic किस सोर्स से आया है क्या यह ट्रैफिक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से आया है या फिर Google या organic Traffic है.
Audiance – Google Analytics यह भी बहुत महवपूर्ण फंक्शन है इस फंक्शन के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के विजिटर की पूरी इनफार्मेशन को देख सकते है और वेबसाइट या ब्लॉग को Analysis कर सकते है इस फंक्शन के द्वारा हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक का पता लगा सकते है कि हमारी वेबसइट या ब्लॉग पर महीने , Week , में
कितना ट्रैफिक आया है किस-किस विजिटर ने कौनसा-कौनसा कंटेंट को पढ़ा है यह विजिटर दुनियां की किस स्थान से आया है और यह हमारी वेबसइट या ब्लॉग पर कितने समय तक रुका है यह सब चीजों की इनफार्मेशन Google Analytics इस Audience फंक्शन में मिल जाती है जिससे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को एक अच्छे स्तर पर Analysis कर सके और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को भविष्य में ग्रो करने की प्लानिंग बना सकते.
Behavior– दोस्तों Google Analytics फंक्शन में Audiance फंक्शन जैसा ही Behavior फंक्शन है लेकिन इस फंक्शन में कुछ अलग बदलाब है क्योंकि इसके अंदर वेबसाइट या ब्लॉग की कुछ और भी चीजों को Analysis किया जाता है इसके अंदर वेबसाइट या ब्लॉग की रिपोर्ट के साथ-साथ वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड की भी रिपोर्ट मिलती है और साथ ही साथ सर्च इंजन से कितने विजिटर आये है यह भी जानकारी आपको इस फंक्शन में मिल जायेगी।
वेबसाइट या ब्लॉग में Google Analytics के उपयोग करने के फायदे क्या-क्या है ?
- वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ने पर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में यह देख सकते है कि वेबसाइट या ब्लॉग पर साल , महीने , Week , एक दिन में कितना ट्रैफिक आता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ने पर हम अपनी वेबसाइट में यह देख सकते है कि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर किस सोर्स से ट्रैफिक आ रहा है क्या वेबसाइट या ब्लॉग पर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से ट्रैफिक आ रहा है तो वो कितना ट्रैफिक आ रहा है और Organic ट्रैफिक आ रहा है तो वो वेबसाइट या ब्लॉग पर कितना आ रहा है.
- वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ने पर हम यह जान सकते है की वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटर किस प्रकार के कंटेंट को पढ़ रहा है और किस प्रकार के कंटेंट को पसंद कर रहा है.
- वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ने पर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में यह पता कर सकते है कि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई विजिटर कितने समय तक रुका है.
- वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ने पर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में जान पाते है कि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर “Return” कितने विजिटर आये है और कितने “New” विजिटर ने हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट किया है.
- वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ने पर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा व्योरा लेकर उसका एक अच्छे स्तर पर SEO [SEARCHE ENGINE OPTIMIZATION] कर सकते है और वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट पर अच्छे स्तर पर ग्रो करा सकते है.