गूगल अद्सेंसे में इम्प्रैशन क्या है क्या इससे पैसे मिलते है?

गूगल अद्सेंसे में इम्प्रैशन क्या है?

गूगल अद्सेंसे में इम्प्रैशन का मतलब की आपके साइट पर चल रहे गूगल अद्सेंसे के एड्स को लोगों ने कितना देखा है आखिर साइट पर चल रहे एड्स पर लोगों की नजर कितनी बार पड़ी है

जब साइट पर विजिटर विजिट करता है तो उसके साइट के अंदर ऊपर, नीचे, लेफ्ट, राइट, मिडिल एड्स दिखते है तो इसे गूगल अद्सेंसे इम्प्रैशन में काउंट करेगा जब भी साइट पर विजिटर आएगा उसके सामने कितने एड्स साइट पर Show हुए है वो इसे काउंट करके अद्सेंसे अकाउंट में जोड़ देगा

दिनभर में अद्सेंसे पर इम्प्रैशन बढ़ते रहते है क्योंकि विज़िटर्स दिनभर साइट को विजिट करते रहते है और इसी कारण गूगल अद्सेंसे अकाउंट में इम्रेशन की संख्या रात 12 बजे तक बढ़ती है.

क्या गूगल अद्सेंसे एड्स इम्प्रैशन के भी पैसे देता है?

हाँ यह सत्य है गूगल अद्सेंसे एड्स इम्प्रैशन के भी पैसा देता है लेकिन एड्स इम्प्रैशन का पैसा बहुत कम होता है अगर साइट पर 1000 एड्स इम्प्रैशन है तो मुश्किल से अद्सेंसे अकाउंट में 0.01 सेंट बनायेगा अगर साइट पर क्लिक अच्छे आते है तब अद्सेंसे अकाउंट में पैसा अच्छा बनता है कहने का मतलब साइट पर एड्स इम्रेशन का का पैसा इतना नहीं मिलता जितना एड्स क्लिक से मिलता है जिस तरह यह फिक्स नहीं है की एड्स क्लिक पर अद्सेंसे कितना पैसा देता है ठीक उसी प्रकार एड्स इम्प्रैशन का भी फिक्स नहीं है की कितने एड्स इम्प्रैशन पर कितने रुपये मिलते है.

Spread the love

Leave a Comment