Contents [hide]
दोस्तों क्या आप बार-बार Google Adsense Suspend होने के कारण काफी परेशान है या फिर कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर बार-बार क्लिक करके आपके Google Adsense को Suspend कर रहा है तो Google Adsense Suspend होने से आप कैसे बचाये?
दोस्तों Google Adsense के साथ काम करना हर किसी ब्लॉगर के बस की बात अब नहीं रही है क्योंकि आज के समय में Google Adsense Account को सुरक्षित रखना बहुत बड़ी बात बन गई है क्योंकि इंटरनेट पर कुछ ऐसे लोग आ गये है जो किसी को आगे बढ़ने नहीं दे रहे है और कुछ ऐसे लोग है जो अपने Google Adsense Account Suspend होने के साथ-साथ वो अपने किसी दोस्त या फिर किसी रिश्तेदार का Google Adsense Account चलता हुआ नहीं देख सकता है
इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको एक ऐसा वर्डप्रेस प्लगइन बताने जा रहे है जिसे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में जोड़कर अपने Google Adsense Account को सुरक्षित रख सकते है और अपने Google Adsense Account के Ads पर क्लिक करने की भी Limit लगा सकते है और इस प्लगइन का नाम है “Adsense Invalid Click Protector (AICP)”
“Adsense Invalid Click Protector (AICP)” इस प्लगइन की सहायता से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगाये हुये Google Adsense Account और Ads दोनों को सुरक्षित रख सकते है इस प्लगइन में कुछ ऐसी विशेषता है जो Google Adsense Account को सुरक्षित तो रखती है और साथ ही साथ कहां और किसे Ads दिखाना है वो भी हम इस प्लगइन की सहायता से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में सेटिंग कर सकते है तो फिर चलिए इस प्लगइन के अंदर आने वाले फंक्शन को एक-एक करके जानते है –
Set the Ad Click Limit – इस फंक्शन के माध्यम से आप यह तय कर सकते है कि मेरे वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई भी यूजर Google Ads पर केवल 2 या 3 बार ही क्लिक कर सके.
Click Counter Cookies Expiration – इस फंक्शन से आप यह तय कर सकते हो की वेबसाइट या ब्लॉग की Cookies कितने समय बाद अपने आप डिलीट हो जाये।
Set the Visitor Ban Duration– इस फंक्शन से आप यह तय कर सकते है कि यदि कोई यूजर मेरी वेबसाइट या ब्लॉग के Ads पर बार-बार क्लिक कर रहा है तो उस यूजर कितने दिन तक मेरी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google Ads ना दिखे।
Do you want to blocking showing ads for some specific countries – इस फंक्शन से आप यह तय कर सकते हो की मेरी वेबसाइट या ब्लॉग पर किस देश के लोगों को Google Ads ना दिखे।
“ध्यान दें – इस प्लगइन का लाभ/उपयोग केवल वहीं लोग ले सकते है जिनकी वेबसाइट या ब्लॉग वर्डप्रेस पर हो.”
“ध्यान दें – Google Adsense Suspend से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके इस प्लगइन और इससे सम्बंधित बहुत सी जानकारी ले सकते हो। “
क्या है इस प्लगइन के उपयोग करने के फायदे?
- इस प्लगइन की हेल्प से आप यह तय कर सकते हो कि जब यूजर मेरी वेबसाइट के Ads पर क्लिक करे तो उसे उन Ads पर कितने क्लिक करने की परमिशन हो।
- इस प्लगइन की सहायता से आप यह तय कर सकते हो की जब मेरी वेबसाइट वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई लिमिटेशन के बाहर क्लिक करता है तो उसको कितने दिन तक मेरी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google Ads ना दिखें।
- इस प्लगइन सहायता से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाले गूगल Ads को किसी भी कंट्री के लोगों के लिए ब्लॉक कर सकते है यानि कि मेरी वेबसाइट या ब्लॉग पर इस देश के लोगों को गूगल Ads ना दिखें।
- इस प्लगइन की सहायता से आप उस व्यक्ति को पकड़ सकते हो जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर जरुरत से ज्यादा क्लिक कर रहा है।