You are currently viewing Google AdSense Sefty Tips क्या-क्या है जिससे हमारे अद्सेंसे अकाउंट सुरक्षित रहे?

Google AdSense Sefty Tips क्या-क्या है जिससे हमारे अद्सेंसे अकाउंट सुरक्षित रहे?

कुछ नये ब्लॉगर का गूगल अद्सेंसे अप्रूवल हो जाता है लेकिन वो अपने गूगल अद्सेंसे अकाउंट को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित नहीं रख पाते है कुछ ब्लॉगर कहना होता है की हमें ऐसी Google AdSense Sefty Tips दीजिये जिनको ध्यान में रखकर हम गूगल अद्सेंसे अकाउंट को हमेशा सुरक्षित रखे तो इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपको Google AdSense Sefty Tips देगें जो आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट को सुरक्षित रखने में आपकी हेल्प करेगी।

कॉपीराइट कंटेंट

अगर आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट अप्रूवल है तो आपको कभी भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कॉपीराइट कंटेंट नहीं डालना है कुछ लोग आर्टिकल को पूरा लिखने के लिए टाइपिंग कम करते है और इधर-उधर की वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पोस्ट में पेस्ट कर लेते है और अपना समय बचा लेते है लेकिन यह ठीक नहीं है अगर आप ऐसा करते है तो यह आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट के लिए सुरक्षित नहीं है आपकी इस हरकत की वजह से आपका गूगल एडसेंस अकाउंट कभी भी ससपेंड हो सकता है आप अपने साइट में कभी भी कॉपी कंटेंट नहीं डाले फ्रेश कंटेंट डालने पर सबसे ज्यादा फोकस करे.

पेड ट्रैफिक

बहुत से लोग पैसा देकर पेड ट्रैफिक लेकर आता है जो इनवैलिड होता है जिसे कम पैसा का भुकतान करके ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक साइट पर पटकते है वो भी स्पैम तो यह भी गूगल अद्सेंसे को असुरक्षित करता है आप केवल गूगल एड्स के द्वारा पेड ट्रैफिक लेकर आ सकते है या फिर जेनुअन एड्स नेटवर्क से पेड ट्रैफिक ला सकते है अगर आप स्पैम सॉफ्टवेयर या वेबसाइट से पेड ट्रैफिक लाते है तो इस वजह से आपका अद्सेंसे अकाउंट ससपेंड हो सकता है.

हाईड कंटेंट

कुछ ऐसे ब्लॉगर होते है जो अपने साइट पर एड्स प्लेस्मेंट ऐसा करते है जिसकी वजह से साइट का कंटेंट हाईड हो जाता है अब उस हाईड कंटेंट को पढ़ने के लिए विजिटर को मज़बूरी में उस एड्स पर क्लिक करना होता है तो यह एक्टिविटी गूगल अद्सेंसे टीम को पसंद नहीं होती है गूगल अद्सेंसे का कहना होता है की आप साइट पर एड्स प्लेस्मेंट इस तरीके से करे जिसमें विजिटर को एड्स की वजह से कंटेंट पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं आये अगर आप विजिटर को एड्स पर क्लिक कराने के लिए मजबूर करते है तो यह अद्सेंसे अकाउंट के लिए ठीक नहीं है.

इल्लीगल कंटेंट

बहुत से ब्लॉगर अपने साइट पर जेनुअन और अद्सेंसे अकाउंट अप्रूवल की Guidline को ध्यान में रखकर अपने पर आर्टिकल/पोस्ट लिखते है जब उस साइट पर गूगल अद्सेंसे अकाउंट का अप्रूवल मिल जाता है तब वो अपने साइट पर ज्यादा ट्रैफिक और ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में इल्लीगल कंटेंट डालने लगते है जो गूगल अद्सेंसे अकाउंट के लिए ठीक नहीं है अगर इल्लीगल कंटेंट आपकी साइट पर पाया जाता है तो अद्सेंसे टीम उस कंटेंट की वजह से आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट बंद भी कर सकती है.

एड्स कोड एडिटिंग

गूगल अद्सेंसे की पॉलिसी में साफ-साफ लिखा है की आप गूगल अद्सेंसे एड्स कोड को एडिट नहीं कर सकते है उसके अंदर कोई भी एक्स्ट्रा लैंग्वेज नहीं जोड़ सकते है कोई स्क्रिप्ट एडिट नहीं कर सकते है अगर आपने गूगल अद्सेंसे की किसी भी एड्स कोड में किसी भी तरह का एडिटिंग की है और उसे अपने साइट पर यूज़ किया है तो गूगल अद्सेंसे अकाउंट की सुरक्षित की दृषिट से यह ठीक नहीं है.

फेक या फ्रॉड क्लिक

कुछ नये ब्लॉगर का जब गूगल अद्सेंसे अकाउंट अप्रूवल हो जाता है तो वो ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में गूगल अद्सेंसे को धोखा देने लगता है वो अपने साइट के एड्स पर ऐसे क्लिक करवाता है किसी अपने दोस्त या करीबी से जिससे उसे लगता है की गूगल अद्सेंसे टीम को यह पता नहीं है उसे लगता है

की मेरे एड्स पर जेनुअन क्लिक हो रहे है तो यह सब ठीक नहीं है गूगल अद्सेंसे टीम इतनी स्मार्ट है की उसके पास ऐसे-ऐसे सॉफ्टवेयर टूल है जिनके द्वारा वो ऐसे एड्स क्लिक को फ़िल्टर कर लेता है की कौनसा क्लिक एड्स जेनुअन है और कौनसा एड्स क्लिक फेक या फ्रॉड है इसलिए नये ब्लॉगर ऐसा नहीं करे गूगल अद्सेंसे के साथ ईमानदारी से काम करे.

अन्य एड्स नेटवर्क

अगर आपका अद्सेंसे अकाउंट अप्रूवल है और आप ऐसे अन्य एड्स नेटवर्क के एड्स भी अपने साइट में अद्सेंसे एड्स के साथ लगाये है जिन एड्स नेटवर्क को गूगल अद्सेंसे पसंद नहीं करता है तो इसकी वजह से भी अद्सेंसे अकाउंट सुरक्षित नहीं रहता है गूगल अद्सेंसे एड्स के साथ वही एड्स नेटवर्क के एड्स लगाए जो काफी जेनुअन हो स्पैम नहीं करते हो.

इनवैलिड ट्रैफिक

इंटरनेट पर कुछ ऐसे-ऐसे फ्री सॉफ्टवेयर और टूल है जो जिसपर वेबसाइट का लिंक डालकर लाखों में साइट पर ट्रैफिक पटक सकते है कुछ ब्लॉगर अद्सेंसे अप्रूवल के बाद इस तरह की एक्टिविटी करते है जो ठीक नहीं है इनवैलिड ट्रैफिक की वजह से गूगल अद्सेंसे अकाउंट ससपेंड हो जाता है.

2 स्टेप वेरिफिकेशन

आपको अपने उस जीमेल अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर लेना है जिस जीमेल अकाउंट से आपने गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाया है जिससे आपका गूगल अद्सेंसे अकाउंट सुरक्षित रहे जब भी आप अद्सेंसे अकाउंट ऑन करे तो आपके मोबाइल पर वेरफिकेशन कोड जरूर आये अगर आप ऐसा नहीं करते है तो अद्सेंसे अकाउंट हैक होने के चांस काफी बढ़ जाते है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply