गूगल अद्सेंसे में CTR कम ज्यादा क्यों होता रहता है?

कुछ ऐसे ब्लॉगर है जिनके मन में गूगल अद्सेंसे के CTR से सम्बंधित काफी प्रश्न चलते रहते है इन्हीं प्रश्न में एक प्रश्न है की गूगल अद्सेंसे में CTR कम ज्यादा क्यों होता रहता है आखिर इसके पीछे कारण क्या होता है

तो मैं आपको बता दी की गूगल एडसेंसे का गूगल CTR फिक्स नहीं रहता है यह 24 घंटे हर समय बदलता रहता है जब आपके विजिटर आपकी साइट पर आते है तो वो आपके एड्स पर ज्यादा क्लिक कर देते है लेकिन आपकी साइट पर पेज व्यूज कम होते है तो इस स्थति में आपके साइट का गूगल अद्सेंसे CTR एक दम हाई हो जायेगा

अगर कुछ समय बात एक दम से साइट व्यूज ज्यादा हो जाते है और साइट पर क्लिक कम आते है तो अद्सेंसे का एक दम से CTR कम हो जायेगा

24 घंटे में गूगल अद्सेंसे का CTR घटता-बढ़ता रहता है अगर आपके साइट के पेज व्यूज काफी ज्यादा आते है लेकिन एड्स पर क्लिक कम आते है तो आपका CTR मेन्टेन रहेगा इसकी अपेक्षा साइट पर पेज व्यूज कम है और क्लिक ज्यादा है तो आपके अद्सेंसे CTR काफी पर्सेंटेज बढ़ सकता है जो गूगल अद्सेंसे अकाउंट के लिए ठीक नहीं है।

Spread the love

Leave a Comment