You are currently viewing GOOGLE दुनियाँ का विश्व गुरु है जानिये GOOGLE की कुछ रोचक बातें

GOOGLE दुनियाँ का विश्व गुरु है जानिये GOOGLE की कुछ रोचक बातें

दोस्तों जब आपको कोई भी जानकारी के लिए या फिर कह सकते है की किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आप अपने किसी मित्र से उस प्रश्न का उत्तर पूछते है और यदि आपके मित्र के पास उस प्रश्न का उत्तर नहीं होता है तो आप अपने किसी टीचर से प्रश्न का उत्तर पूछते है और आप उस प्रश्न के टीचर के द्वारा दिए उत्तर से संतुष्ट नहीं होते थे

तो आपको उस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए केवल एक ही विकल्प बचा होता वो है गूगल आप जैसे ही गूगल सर्च इंजन में इस प्रश्न को डालते तो आपके इस प्रश्न से सम्बंधित बहुत सारे रिजल्ट आ जाते और आप किसी भी रिजल्ट पर क्लिक करके अपने प्रश्न का उत्तर जान लेते तो बस इसी कारण गूगल को विश्व गुरु का नाम दिया है 

देखिये दोस्तों जब आपको अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए गूगल पर जाते है और GOOGLE के सर्च इंजन में वो प्रश्न को डालते है तो आपको उस प्रश्न से सम्बंधित गूगल पर बहुत से रिजल्ट आपके सामने आते है तो ऐसी स्थति में बहुत से लोग गूगल को विश्व गुरु मान लेते है, क्योंकि वो हर प्रश्न का उत्तर फटाफट दे देता है ,  

लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि गूगल कभी भी आपके प्रश्न से सम्बंधित कोई भी जानकारी इंटरनेट पर नहीं डालता है और ना ही इंटरनेट पर किसी भी जानकारी का उत्तर उसके पास है,

इंटरनेट पर किसी भी प्रश्न की जानकारी या कोई भी जानकारी डाली जाती है वो हम लोग ही डालते है गूगल तो केवल इस जानकारी को यूजर तक पहुँचाने का माध्यम है इंटरनेट पर जो भी जानकारी डाली है वो किसी यूजर ने ही डाली है तो हम कह सकते है की इंटरनेट पर हम ही गुरु है और हम ही इसके चेले,

क्योंकि इंटरनेट पर कोई भी जानकारी या किसी भी प्रश्न का उत्तर हमारे ही माध्यम से डलता है और हम ही उस प्रश्न के उत्तर को गूगल पर जानते है.

“और में फिर से कह दूँ की Google केवल Search Engine है जो आपके कहने पर कोई भी जानकारी आपके सामने लेकर आता है लेकिन यह जानकारी वो खुद से नहीं देता है  वो इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से उठाकर अपने यूजर को देता है इसलिए हम कह सकता है की GOOGLE दुनियाँ का विश्व गुरु है कि नहीं है वो केवल इंटरनेट पर जानकारी लाने का माध्यम है” 

GOOGLE दुनियाँ का विश्व गुरु है कि नहीं इससे सम्बंधित जानकारी को एक वीडियो के माध्यम बताया है आप इस वीडियो पर क्लिक करे भी जान सकते है की GOOGLE दुनियाँ का विश्व गुरु है कि नहीं 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply