नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 10 लेकर के आये है जिसमे कुछ कंप्यूटर से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रशन है उत्तर के साथ जो आपको आपके प्रतियोगिता परीक्षा में आपकी मदद करंगे-
gk question and answer in hindi
2. Text की कॉपी करने की Shortcut keys है ?
(a) Ctrl + x
(b) Ctrl + C
(c) Ctrl + B
(d)Ctrl + U
3. Excel एक ————-Software है ?
(a) System
(b) Utility
(c) Application
(d) उपरोक्त सभी
4. Microsoft Word में Macro option का क्या कार्य है ?
(a) Text को delete करना
(b) Text को फिर से लिखना
(c)Text को रिकॉर्ड करना
(d) इनमे से कोई नहीं
5. पहला वायरस निर्माणकर्ता देश ————– को माना जाता है ?
(a) U.S.
(b) England
(c) India
(d) Pakistan
6. CMYK एक ——–है ?
(a) कलर
(b) कंप्यूटर
(c) प्रिंटर
(d) मोबाइल
7. GIF का पूर्ण —————रूप है ?
(a) Graphics Internal Format
(b) Graphics Interchange Format
(c) Graphics Interchange Formatting
(d) Graphics Inter Format
8. निम्न में से व्यापारिक डोमेन कौनसा है जिसे व्यापार के लिए उपयोग में माना जाता है ?
(a) .UK
(b) .EDU
(c) .Net
(d) .COM
9. कर्सर एक ——–है ?
(a) पिक्सेल्स
(b) पॉइंटर
(c) संकेत तंत्र
(d) पतली निमिष पंक्ति
10. निम्न में से कौनसी Device Output Device के अंतर्गत आती है ?
(a) Mouse
(b) Scanner
(c) Keyword
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर –
1 (b) परम-8000
2. (b) Ctrl + C
3.(c) Application
4 (c)Text को रिकॉर्ड करना
5 (d) Pakistan
6 (a) कलर
7 (b) Graphics Interchange Format
8 (d) .COM
9 (d) पतली निमिष पंक्ति
10 (d) इनमें से कोई नहीं
कंप्यूटर से सम्बन्धी इसी तरह की सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को visit करते रहिये
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 6 |
Subscribe on you tube |
gk question and answer in hindi
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।