दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस साइट में GeneratePress थीम इनस्टॉल की है उनका कहना होता है की हमें अपने GeneratePress थीम में साइट के मेनूबार का फॉण्ट साइज और फॉण्ट स्टाइल चेंज करना है तो कैसे करे क्या है तरीका और कहा मिलती है इसकी सेटिंग तो आइये जानते है?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
- वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको अपने माउस का कर्सर Appearence ऑप्शन पर ले जाना है और फिर कुछ और ऑप्शन खुलकर आयेगें जहां आपको Themes ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने GeneratePress थीम इनस्टॉल हुई दिखाई देगी आपको इस थीम के Install बटन पर क्लिक करना है.
- Install बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस की सेटिंग आ जाएगी आपको वर्डप्रेस सेटिंग में Typography सेटिंग पर क्लिक करना है.
- Typography सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Typography Manager सेटिंग ओपन हो जाएगी अब आपको यहां पर साइट के मेनूबार का फॉण्ट साइज और फॉण्ट स्टाइल चेंज करने का फंक्शन फीचर मिल जायेगें.
- अब आपको इसके सभी फंक्शन फीचर उपयोग करने के लिए नीचे दिए वीडियो को देखना होगा क्योंकि इस तरह की जानकारी हम शब्दों में नहीं बता सकते है इसके लिए आपको वीडियो की हेल्प जरूर लेनी होगी।