दोस्तों जब कंप्यूटर में कार्य करने के लिए आपको कंप्यूटर के अंदर मनपसंद सॉफ्टवेयर नहीं मिलते है तो आप काफी मायूश होते है और कंप्यूटर से सम्बंधित कार्य करने के लिए यहाँ -वहाँ से सॉफ्टवेयर की व्यवस्था करने लगते है लेकिन फिर भी आपको सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं होता है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपके लिए कुछ ऐसी फ्री वेबसाइट लेकर आये है जो आपको कंप्यूटर से सम्बंधित बहुत से प्रकार के सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती है जिनसे आप आप अपने कंप्यूटर में Free Software Download कर सकते है ।
1 | filehippo.com |
2 | www.soft32.com |
3 | download.cnet.com |
4 | ninite.com |
5 | www.softpedia.com |
6 | www.filepuma.com |
7 | napfiles.com |
8 | opensourcemac.org |
9 | www.filecluster.com |
10 | downloads.zdnet.com |
11 | www.filehorse.com |
12 | www.freewarefiles.com |
13 | www.snapfiles.com |
14 | snapfiles.com |
15 | getintopc.com |
कंप्यूटर में इंटरनेट से Software Download करने से सम्बंधित जरुरी बातें –
आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट से कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले उस वेबसाइट को अच्छे तरीके से परख-जाँच ले जैसे की वेबसाइट में सुरक्षित सम्बंधित बातों को जैसे –
- इंटरनेट पर वेबसाइट Https से शुरू हो।
- इंटरनेट पर वेबसाइट में का डोमेन नेम Popular हो जैसे – .Com .net .org
- आप कंप्यूटर में उन वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें जिनका डोमेन नेम अंको में हो.
- कंप्यूटर में इंटरनेट पर कभी भी न्यू वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें।
- आप अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट ब्राउज़र की Incognito Windows (Private Windows ) का उपयोग करें।
- अपने कम्यूटर में कभी भी इंटरनेट पर अनजान और फालतू सॉफ्टवेयर को डाउनलोड ना करें हो सके तो ज़्यदातर उन्ही वेबसाइट से. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे जिनकी इंटरनेट पर Alexa Ranking अच्छी हो और वेबसाइट पॉपुलर या पुरानी हो।
- जब आप इंटरनेट से कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे तो सॉफ्टवेयर करने से पहले आप अपने कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल में जाकर विंडोज फ़ायरवॉल को चेक करे कि विंडोज फ़ायरवॉल On है की Off यदि ऑफ है तो उसे On जरूर करे और फिर डाउनलोड की प्रोसेस चालू करें।
- आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर का एंटीवायरस जरूर चलाये और अपने कंप्यूटर को स्कैन करें।
ध्यान दें – आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट पर Free Software Download Website List से Free Software Download करने से पहले यह देख ले की आपका कंप्यूटर 32 बिट प्रोसेसर का है या फिर 64 बिट प्रोसेसर का है यदि आपका कंप्यूटर 32 बिट प्रोसेसर का है तो आप अपने कंप्यूटर में केवल 32 बिट प्रोसेसर ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें,
यदि आपने 64 बिट प्रोसेसर वाले सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में गलती से डाउनलोड कर लिए है तो आप जब इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करोगे तो यह इनस्टॉल नहीं होगा क्योंकि 32 बिट वाले सॉफ्टवेयर केवल 32 प्रोसेसर वाले कंप्यूटर में ही चलते है।