EXCL की DEFAULT सेटिंग को कैसे बदले ?
सबसे पहले आप MS EXCL ओपन करे फिर आपको MS EXCL के ऊपर फाइल मेनू बार फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे जैसे ही आप फाइल मेनू बार के नाम के फंक्शन पर क्लिक करते है
तो आपको इसके अंदर नीचे OPTIONS नाम का फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर क्लिक करते ही आपके सामने एक्सेल की DEFAULT सेटिंग खुल जायेगी EXCL की DEFAULT सेटिंग में आपको वो सेटिंग दिखाई देगी जो आप EXCL को खोलते है तब दिखाई देती है जैसे FONT NAME , EXCEL की पूरी बॉडी का COLOR , FONT SIZE , 3 WORK SHEET
आप इन्हें अपने आवश्यकता के अनुसार FONT NAME को बदल सकते है , EXCEL की पूरी बॉडी का COLOR बदल सकते है , FONT SIZE बदल सकते है , आपको कितनी WORK SHEET रखनी है यह भी बदल सकते है.
ध्यान दें – जब भी आप EXCL की DEFAULT सेटिंग में कुछ भी परिवर्तन करे तो आप हमेशा इसके दिये गये नीचे OK बटन जरूर क्लिक करे तभी आपके माध्यम से की गई DEFAULT सेटिंग एक्टिवेट हो जायेगी।
“ध्यान दें – यदि आप फिर भी EXCL की सेटिंग को कैसे बदले और अपनी मन-मर्जी सेटिंग कैसे बनाये नहीं सिख पाये या फिर नहीं समझ आया तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं है हमने आपके लिए EXCL की सेटिंग बदलने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करने DEFAULT सेटिंग में परिवर्तन कर सकते है.”