You are currently viewing BLANK CELL KAISE GINE | BLANK CELL COUNTING IN EXCEL

BLANK CELL KAISE GINE | BLANK CELL COUNTING IN EXCEL

दोस्तों जब आप MS EXCEL SHEET पर कार्य करते हो तो EXCEL SHEET में कार्य करते समय कुछ SHEET की CELL गलती से छूट जाती है या फिर हम उसमें आगे टाइप करने के लिए उस सेल को खाली छोड़ देते है तो इस स्थति में हम अपनी EXCEL SHEET की छूटी हुई सेल को एक ही बार में एक्सेल के एक फार्मूला से गिन सकते है जिससे हमें यह ज्ञात हो जाता है कि EXCEL SHEET में अभी कितनी सेल खाली है जिसमें अभी तक कुछ भी टाइप नहीं हुआ है।

 अब EXCEL SHEET में खाली सेल एक ही बार में कैसे?

सबसे पहले आप अपने माउस का पॉइंटर वहां रखिये जहां आपको EXCEL SHEET में खाली सेल कितनी है उसके नंबर आये।

फिर आप जिस तरह शीट में कोई भी फार्मूला का उपयोग किया करते है वैसे ही आप इस शीट के अंदर इस फार्मूला का उपयोग किजिये – =COUNTBLANK(TYPEARIYA) ENTER.

फार्मूला का उपयोग करते है आपकी सामने आपकी शीट की खाली सेल का पता चल जायेगा।

ध्यान दें – यदि आपको  EXCEL SHEET में BLANK CELL KAISE GINE अब भी समझ नहीं आया है तो इसमें चिंता करने की बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके अपनी  EXCEL SHEET में BLANK CELL को गिन सकते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply