एक्सेल में स्कूल डाटा एंट्री फॉर्मेट कैसे तैयार करते है-How to prepare School Data Entry Format in Excel?
दोस्तों जब कोई व्यक्ति कंप्यूटर ऑपरेटर की जब स्कूल के अंदर करता है तो उसे स्कूल से सम्बंधित कंप्यूटर पर पर काम करने के लिए एक्सेल का सबसे ज्यादा यूज़ करना पड़ता है स्कूल में जब भी डाटा एंट्री करनी होती है तब उसको एक्सेल के अंदर डाटा एंट्री का फॉर्मेट तैयार करना होता है क्योंकि स्कूल से सम्बंधित डाटा एंट्री बिना फॉर्मेट के नहीं की जा सकती है तो बहुत से ऐसे एक्सेल यूजर होते है
जो एक्सेल पर स्कूल से सम्बंधित डाटा एंट्री का फॉर्मेट तैयार नहीं कर पाते है उनको पता नहीं होता है की स्कूल की डाटा एंट्री फॉर्मेट बनाने के लिए हमें स्कूल से सम्बंधित कौनसी-कौनसी केटेगरी टाइप करनी पड़ती है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएगें की एक्सेल में स्कूल डाटा एंट्री फॉर्मेट कैसे तैयार करते है तो आइये फिर जानते है–
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में एक्सेल ओपन करे.
Step 2 – एक्सेल ओपन करने के बाद आपको पहले एक्सेल शीट सेव कर लेनी है।
Step 3 – एक्सेल शीट सेव करने के बाद आपको सबसे पहले पहले कॉलम में स्कूल का नाम लिखना है बड़े शब्दों में और फिर नाम लिखने के साथ-साथ आप Logo भी लगा सकते है यह आप पर निर्भर करता है ।
Step 4 – स्कूल का नाम लिखने के बाद दूसरे कॉलम में स्कूल का अड्रेस और डेट टाइप करनी है
Step 5 – फिर आपको कॉलम में केटेगरी टाइप करनी है जिसकी अंदर आप अपने स्कूल की डाटा एंट्री करेगें।
Step 6 – कॉलम में आपको यह केटेगरी टाइप करनी है
- Student Name
- Student Surname
- Father Name
- Class
- Section
- Gender Date Of Birth [DOB]
- B.G.
- City
- Address
- Mobile Number
आप अपने हिसाब से और भी केटेगरी इसके अंदर जोड़ सकते है जो भी आपको जरुरत पड़े और फिर इसके अंदर आप डिटेल्स टाइप करे जो आपने कॉलम केटेगरी बनाई है
दोस्तों हम आपको पूरी तरह स्कूल से सम्बंधित डाटा एंट्री का फॉर्मेट तैयार कैसे करते है यह शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमे आपके लिए एक वीडियो बना दिए है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे यह वीडियो आपको स्कूल डाटा एंट्री फॉर्मेट तैयार करने में आपकी हेल्प करेगी।