You are currently viewing EXCEL ME SALARY SHEET KAISE BNAYE [EXCEL SALARY SHEET]

EXCEL ME SALARY SHEET KAISE BNAYE [EXCEL SALARY SHEET]

दोस्तों बहुत से कंप्यूटर यूजर नये होते जिन्हें कंप्यूटर में MS EXCEL में सैलरी शीट नहीं बनानी आती है उन्हें यह पता नहीं होता है कि MS EXCEL में सैलरी शीट बनाने के लिए किन-किन फार्मूला की आवश्यकता पड़ती है और कैसे उन फार्मूला को बनाना पड़ता है .

दोस्तों आपको EXCEL ME SALARY SHEET बनाने से पहले यह तय करना अनिवार्य है कि आपको अपनी शीट के अंदर क्या-क्या चीजों को रखना है और आप सैलरी शीट की किस हिसाब से बना रहा हो जैसे कि आपको अपने कम्पनी या विभाग के कर्मचारी को कोई भत्ता देते हो या फिर अलग से सेपरेट सुविधा उसे मुहैया कराते हो,

     तो बस आपको इसके अंदर काफी चीजों को ध्यान रखना है तो उसी हिसाब से आपको अपनी एक्सेल शीट में SALARY शीट के अंदर उन सभी चीजों की कटेगोरी बनाना है।

केटेगरी जैसे –

  • BASIC SALARY
  • TRAVELLING ALLOWANCE
  • MEDICAL ALLOWANCE
  • GROSS SALARY
  • INCOMETAX
  • PROVIDENT FUND
  • DETECTION
  • NET SALARY

दोस्तों जब आपकी एक्सेल शीट में आपकी आवश्यकता के अनुसार केटेगरी बन जाये फिर हम आपको कुछ फार्मूला नीचे देगें और उसके साथ हम एक वीडियो आपको नीचे देगें आप केवल उस नीचे दिये फार्मूला का उपयोग करना है और इसके साथ आपको नीचे दिये वीडियो को भी देखना है जिससे यह वीडियो आपको STEP BY STEP आपको बताता रहेगा की आपको किस तरह SALARY SHEET के अंदर फार्मूला का उपयोग करना है.

एक्सेल शीट में SALARY SHEET बनाने में यह फार्मूला और यह वीडियो आपकी बहुत हेल्प करेगा अब आप अपनी आवश्यकता अनुसार इन फार्मूला का उपयोग कर सकते है।

FORMULA

HOUSE RENT ALLOWANCE 10%=B3*10/100
TRAVLLING ALLOWANCE   12%=B3*12/100
MEDICAL ALLOWNACE  15%=B3*15/100
GROSS SALARY=SUM(B3:E3)
INCOMETAX=IF(B3>=9000,10%*B3,IF(B3>=5000,5%*B3,IF(B3>=3000,3%,0)))
PROVIDENT FUND 10%=B3*10/100
DETECTION AMOUNT=G3+H3
NET SALARY=F3-F3

” ध्यान दें – ऊपर दिये फार्मूला का उपयोग करने के लिए आपके यह वीडियो देखना अनिवार्य है क्योंकि यही वीडियो आपको यह बतायेगा की आपको सैलरी शीट में किस प्रकार फार्मूला का उपयोग करना है और कैसे करना है “

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 4 Comments

  1. krishan kumar sharma

    hiiiii sir

  2. Take upadhyay

    Main 2 saal se nagpur Maharashtra me Job Kar raha hu.but hamesha mujhe har month payment cash milti hai.but mujhe bhi salary slip cahiye aur ye salary slip Kon banata hai kese milegi mujhe please batao mujhe

  3. Raj upadhyay

    Salary slip mujhe bank banaker degi ya jaha kaam karta Hu vaha ka Malik salary slip banakr dega please mujhe batao

Leave a Reply