लैपटॉप या मोबाइल में Excel File Size Compress कैसे करे ?

दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल के अंदर एक्सेल फाइल बनाते है तो इस फाइल बनाने के बाद किसी को शेयर करनी होती है या फिर किसी वेबसाइट या सर्वर पर अपलोड करनी होती है तो एक्सेल फाइल का साइज बड़ा होना के कारण वो फाइल ना तो शेयर होती है और ना ही किसी वेबसाइट या सर्वर पर अपलोड होती है तो यह दोनों स्थति में हमें कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल के अंदर फाइल के साइज कम करने की जरुरत पड़ जाती है ,

जब आप एक्सेल फाइल का साइज कंप्रेस/Reduce/कम करते है तो फाइल के अंदर टाइप कंटेंट में किसी भी प्रकार का बदलाब नहीं होता है और टाइप कंटेंट बिल्कुल सुरक्षित रहता है ,

 एक्सेल फाइल  के साइज को कंप्रेस कैसे किया जाता है यह जानकारी हम आपको एक वीडियो के द्वारा बतायेगें नीचे दिए वीडियो को आप शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने एक वेबसाइट पर एक्सेल फाइल को कंप्रेस करना बताया है और उस वेबसाइट का नाम है – www.youcompress.com

दोस्तों www.youcompress.com वेबसाइट पर फाइल कंप्रेस करने के लिए आपको केवल इसके अंदर अपनी एक्सेल फाइल को अपलोड करना होता है फाइल अपलोड होने के बाद यह वेबसाइट आटोमेटिक एक्सेल फाइल के साइज को कम कर देती है जिसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल के अंदर आसानी से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में 

अगर आप मोबाइल से एक्सेल फाइल को कंप्रेस करना चाहते तो इस वीडियो को देखे..

अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप से फाइल का साइज कम करना कहते है तो इस वीडियो को देखे.

Spread the love

Leave a Comment