Excel में Fill Function क्या है और Excel में कैसे USE करे ?

Excel  में Fill Function के अंदर हमें बहुत से Function दिखाई देते है जैसे

  • Down
  • Right
  • up
  • left
  • series
  • justify

हमें Excel के इस Fill Function को पूरी तरह से जानने के लिए इन Function को जानना अतिआवश्यक है तो फिर चलिये इन सभी Function के बारे में एक-एक करके जानते है –

Down – Fill Function के इस Function से आप नीचे की ओर डुबलीकेट अंक (Digit) जितने आपको चाहिये उतने ला सकते है आप इसके लिये आप अंक (Digit) को सेलेक्ट किजिये और फिर माउस के कर्सर को सलेक्ट के साथ-साथ आप नीचे का उतना एरिया सेलेक्ट किजिये जितने एरिया में आपको इस अंक (Digit) डुबलीकेट रखना है और फिर Down Function पर क्लिक किजिये आपकी अंक (Digit) डुबलीकेट नीचे की ओर आयेगें।

Right – Fill Function के इस Function से आप राइट साइड की ओर डुबलीकेट अंक (Digit) जितने आपको चाहिये उतने ला सकते है आप इसके लिये आप अंक (Digit) को सेलेक्ट किजिये और फिर माउस के कर्सर को सलेक्ट के साथ-साथ आप राइट का उतना एरिया सेलेक्ट किजिये जितने एरिया में आपको इस अंक (Digit) डुबलीकेट रखना है और फिर Right Function पर क्लिक किजिये आपकी अंक (Digit) डुबलीकेट Right side की ओर आयेगें।

Up  – Fill Function के इस Function से आप ऊपर  साइड की ओर डुबलीकेट अंक (Digit) जितने आपको चाहिये उतने ला सकते है आप इसके लिये आप अंक (Digit) को सेलेक्ट किजिये और फिर माउस के कर्सर को सलेक्ट के साथ-साथ आप ऊपर का उतना एरिया सेलेक्ट किजिये जितने एरिया में आपको इस अंक (Digit) डुबलीकेट रखना है और फिर Up Function पर क्लिक किजिये आपकी अंक (Digit) डुबलीकेट up side की ओर आयेगें।

left –  Fill Function के इस Function से आप लेफ्ट साइड की ओर डुबलीकेट अंक (Digit) जितने आपको चाहिये उतने ला सकते है आप इसके लिये आप अंक (Digit) को सेलेक्ट किजिये और फिर माउस के कर्सर को सलेक्ट के साथ-साथ आप लेफ्ट का उतना एरिया सेलेक्ट किजिये जितने एरिया में आपको इस अंक (Digit) डुबलीकेट रखना है और फिर लेफ्ट Function पर क्लिक किजिये आपकी अंक (Digit) डुबलीकेट left Side की ओर आयेगें।

Series– ध्यान दें –  Fill Function के इस Series Function के बारे में हम आगे की पोस्ट में बात करेगें

Justify -Fill Function के इस Justify Function को समझने के लिए आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक किजिये।

लिंक – Justify function क्या है ?

ध्यान दें – यदि आप फिर भी Excel के इस Fill Function से सम्बंधित Function अब भी समझ नहीं आये तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं हमने इन सभी Function से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Excel के इस Fill Function को और भी अच्छे तरीके से जान सकते है.

Spread the love

Leave a Comment