Contents
दोस्तों सबसे पहले बात करते है आखिर हमें Ms Excel में घरेलु खर्चों की Sheet क्यों बनानी चाहिये.
दोस्तों बहुत से लोग Ms Excel का उयपोग नहीं करते है और अपने घरेलु खर्चों का मेन्टेन केवल एक खाली पेपर या पेज पर करते है और उनका यह घरेलु हिसाब-किताब का खर्च का विवरण पेपर या पेज पर ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है इसलिए वो घरेलू हिसाब-किताब को ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रख पाते अगर कोई Ms Excel यूजर Ms Excel शीट में रोज या महिने का घरेलु हिसाब-किताब रखना चाहे तो वो कितने भी लम्बे समय तक घरेलु खर्चों का हिसाब-किताब रख सकता है
क्योंकि Ms Excel के अंदर ऐसे टूल और फंक्शन उपलब्ध होते है जो आपके किसी भी प्रकार की हिसाब-किताब से सम्बंधित जानकारी लम्बे समय तक रखने में आपकी हेल्प करते है इसलिए आप Ms Excel के अंदर घरेलु ही नहीं बड़े से बड़े हिसाब-किताब को आसानी से मेन्टेन कर सकते है और उनको लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकते है और किसी के साथ शेयर भी कर सकते है.
Ms Excel में घरेलु खर्चों के हिसाब -किताब की Sheet कैसे बनाते है ?
दोस्तों MS Excel में घरेलु खर्चों की Sheet कैसे बनाये यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे है क्योंकि इस तरह की जानकारी शब्दों में बताना संभव नहीं है तो इसी कारण हमने Excel में घरेलु खर्चों की MS Sheet बनाने से सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे आप इस वीडियो के माध्यम से कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर MS Excel Sheet में घरेलु खर्चों की Sheet बनाना आसानी से सीख जायेगें।
दोस्तों वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ?