Contents
Excel में By Default Sheet कितनी होती है क्या आपको पता है – Do you know how much is By Default Sheet in Excel?
दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Excel एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को खोलते हो तो दोस्तों आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर एक ही Sheet दिखाई देती है लेकिन जब आप Excel की नीचे की पट्टी देखोगे तो आपको इसमें तीन Sheet दिखाई देंगी 1 ,2,3 तो दोस्तों Excel के अंदर Defaulted 3 Sheet होती है लेकिन आप इसके अंदर कितनी भी Sheet इन्सर्ट करा सकते है इसकी कोई सिमा नहीं है
अगर आप एक्सेल के अंदर Defaulted 3 Sheet चेंज करना चाहते है आप चाहते जब भी कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर एक्सेल ओपन करे या एक्सेल की न्यू शीट ओपन करे तो 5 , 7 , 8 यानी मेरे हिसाब से सेट की हुई इन्सर्ट शीट की संख्या के अंदर आये तो ऐसा हो सकता है एक्सेल में एक ऐसा फंक्शन है जहां आप शीट के संख्या डाल सकते है आपको कितनी शीट इन्सर्ट करना है.
इन फंक्शन को ओपन करने के लिए –
Step 1 – आप एक्सेल के फाइल मेनू में जाये और नीचे आपको Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
Step 2 – Option पर क्लिक करने के बाद आपको “General” ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करे.
Step 3 – “General” ऑप्शन में आपको “Include this many sheets” ऑप्शन दिखाई देगा वहां आप अपनी संख्या सेट करे जितनी आपको शीट इन्सर्ट करना है।
एक्सेल की एक शीट में कितना टाइप किया जा सकता है?
एक्सेल के एक शीट में आप काफी मैटेरियल्स टाइप कर सकते हो इस एक शीट में आपको काफी सारे ब्लेंक रौ और कॉलम मिल जाते है एक्सेल के एक शीट के अंदर सभी रौ और कॉलम को भरना कोई आसान काम नहीं है।
एक्सेल में Default Sheet का नाम क्या होता है?
Excel के अंदर Defaulted 3 Sheet होती है जिनका नाम
Sheet 1 | Sheet 2 | Sheet 3 होता है.
एक्सेल शीट क्या होती है?
एक्सेल के अंदर रौ और कॉलम से मिलकर सेल बनती है तो इन सभी सेलों को एक साथ शीट पर रखकर एक्सेल शीट बनती है एक्सेल में बहुत सारी रौ और बहुत सारी कॉलम होती है इन कॉलम को लाइन बाय लाइन मिलाया जाता है और इन लाइन को मिलाने के बाद सेल बनती है
और इन सभी सेलों से एक्सेल शीट का निर्माण होता है एक्सेल के अंदर हर कॉलम और रौ का अपना एक अड्रेस होता है इन अड्रेस ही सेल की पहचान होती है और इन अड्रेस को ध्यान में रखकर एक्सेल शीट के अंदर फार्मूला और कंडीशन लगाई जाती है शीट में रौ का अड्रेस A से लेकर XFD तो वहीं कॉलम का Adress 1 से लेकर 10,48,576 तक होता है।
Ms Excel 2010 me maximum sheet kitani hoti h
sheet by default 3 hi hoti hai lekin aap aur bhi insert kra sakte hai ok..