Excel में Watch Windows क्या है Watch Windows कैसे Use करे Excel में क्या है तरीका ?
Excel अंदर Watch Windows का उपयोग हम डाटा टेबल के अंदर किसी भी सेल के अंदर टाइप वैल्यू की जानकारी निकालने के लिए किया जाता है जब हम अपनी एक्सेल शीट की डाटा टेबल को Analysis करते है की कौनसी वैल्यू किस सेल में है और वैल्यू में क्या फार्मूला लगा है यह सभी जानकारी के लिए एक्सेल में Watch Windows फंक्शन का उपयोग किया जाता है.
Watch Windows कैसे उपयोग किया जाता है ?
एक्सेल में Watch Windows फंक्शन का उपयोग करने के लिए आपको एक्सेल शीट डाटा टेबल में से एक किसी भी वैल्यू पर सेलेक्ट करना होगा और सेलेक्ट करने के बाद आपको एक्सेल में फार्मूला मेनूबार में जाना होगा वहाँ आपको Watch Windows फंक्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने Watch Windows का डायलॉग बॉक्स आपके सामने डिस्प्ले हो जायेगा
आप इसके अंदर Add Function पर क्लिक करे जैसे ही आप Add Function पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस डायलॉग बॉक्स में उस सेल की सभी जानकारी आपके सामने आ जायेगी जिस सेल को आने पहले सेलेक्ट करके रखा है
“ध्यान दें – यदि आपको Excel के अंदर Watch Windows क्या है और Excel के अंदर इसका उपयोग कैसे किया जाता है अब भी समझ नहीं आया तो कोई इसमें चिंता की बात नहीं हमने आपके लिए Watch Windows से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Watch Windows फंक्शन और भी अच्छे तरीके से जान सकते है.”