Email की विशेषता क्या है ?
दोस्तों Email की पहली विशेषता यह कि Email का उपयोग इंटरनेट पर केवल सन्देश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
दोस्तों Email की दूसरी विशेषता यह कि इंटरनेट पर Email Id किसी भी नाम से बनाया जा सकता है लेकिन एक बार Email बनाने में जिन शब्दों का उपयोग किया जाता है उन शब्दों से कोई दूसरा Email नहीं बनाया जा सकता है।
दोस्तों Email की तीसरी विशेषता यह है कि Email Id किसी भी नाम से बनाया जा सकता है उसके अंदर आप शब्दों और अंकों दोनों का एक साथ उपयोग कर सकते हो।
दोस्तों Email की चौथी विशेषता यह है कि Email का उपयोग आप बिना इंटरनेट के नहीं कर सकते और ना ही Email पर किसी को भी सन्देश भेज सकते है।
दोस्तों Email की पांचवी विशेषता यह है कि इंटरनेट पर Email का उपयोग फ्री में भी किया जाता है और Email का उपयोग करने के लिए कुछ रूपये भी दिये जाते है
दोस्तों Email की छटवी विशेषता यह है कि Email के अंदर @ चिन्ह का उपयोग अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाता है।