Contents
DISTORTION TOOL क्या है?
COREL DRAW के अंदर के आप यदि टेडी-तिरछी सबसे अलग किस्म की कोई शेप या डिज़ाइन बनाना चाहते है तो आप COREL DRAW के अंदर DISTORTION TOOL का उपयोग कर सकते है इस टूल से आप अपने मुताबिक किसी भी प्रकार की टेडी-तिरछी शेप बना सकते है इस टूल का उपयोग आप COREL DRAW के अंदर केवल शेप पर कर सकते है इस टूल का उपयोग किसी इमेज या फोटो पर नहीं कर सकते है
DISTORTION TOOL का उपयोग कैसे करे?
DISTORTION TOOL का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले उस शेप या डिज़ाइन को सेलेक्ट करे जिस डिज़ाइन पर आपको DISTORTION TOOL का उपयोग करना है।
शेप सेलेक्ट करने के बाद आप टूलबार में जाकर DISTORATION TOOL पर क्लिक करे जैसी ही आप DISTORATION TOOL पर क्लिक करते है आपका यह टूल शेप पर एक्टिवेट हो जायेगा।
एक्टिवेट होने के बाद आप अपने माउस का लेफ्ट बटन दबाते हुये अपने माउस को आगे -पीछे (ड्रैग) करे ऐसा करते है आपके सामने उस शेप का कुछ अलग ही डिज़ाइन बन जायेगा इसके ऊपर एक स्लइड बनी हुई आयेगी आप उस स्लइड को आगे -पीछे (ड्रैग) करके अपनी शेप को और भी अलग तरीके से बना सकते है।
“ध्यान दें – DISTORTION TOOL क्या है और कोरेल ड्रा में इस टूल का उपयोग कैसे किया जाता है अब भी आप नहीं समझे हो तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं है हमने DISTORATION TOOL से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके DISTORTION TOOL के बारे में और अच्छे से जान सकते हो और सीख सकते है। “
DISTORTION TOOL की विशेषता क्या है?
- इस टूल से आप अपनी शेप या डिज़ाइन में कुछ अलग ही इफ़ेक्ट दे सकते है।
- इस टूल का उपयोग करते समय अपनी माउस को नियंत्रण जरूर रखे यदि आपने ऐसा है किया तो आपकी शेप या डिज़ाइन कुछ अलग ही डिज़ाइन बन सकते है।
- यह टूल केवल कोरेल ड्रा की शेप पर ही यूज़ होता है आप इस टूल का उपयोग किसी इमेज या फोटो पर रही कर सकते है.