Difference Page And Posts में क्या होते है वर्डप्रेस के अंदर?

कुछ वर्डप्रेस यूजर का कहना है की Difference Page And Posts में क्या होते है वर्डप्रेस के अंदर Page & Posts में ऐसी कौनसी-कौनसी बातें है जो बताती है Difference Page & Posts के अंदर तो आइये जानते है इसके बारे में?

पोस्ट क्या होती है?

जब हम किसी चीज की इनफार्मेशन का आर्टिकल लिख रहे होते है वर्डप्रेस अंदर उसे हम Post कहते है वर्डप्रेस के अंदर Post का एक सेपरेट फंक्शन होता है जिसके अंदर आपके साइट के अंदर लिखे आर्टिकल होते है और यहाँ पर ही आपको नये आर्टिकल या कह सकते है नये पोस्ट लिखने का फंक्शन मिलता है आप वर्डप्रेस के अंदर कितनी भी पोस्ट लिख सकते है वर्डप्रेस के अंदर पोस्ट लिखने की कोई लिमिट नहीं है।

पेज क्या है?

वर्डप्रेस पेज के अंदर हम अपनी साइट की डिटेल्स लिखते है जैसे साइट किस बारे में है, साइट की टर्म्स एंड कंडीशन क्या है, साइट की प्राइवेसी पॉलिसी क्या है, साइट का डिफ़ॉल्ट पेज बनाना तो यह सब वर्डप्रेस पेज के अंदर किया जाता है वर्डप्रेस आप कितने भी पेज बना सकते है इसकी कोई लिमट नहीं है.

Update

वर्डप्रेस के अंदर पेज को बार-बार अपडेट नहीं किया जाता है पेज को जरुरत पड़ने पर ही अपडेट किया जाता है क्योंकि पेज में ब्लॉग के बारे में लिखा होता है, ब्लॉग की प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म्स एंड कंडीशन की जानकारी होती है जो जरुरत पड़ने पर ही अपडेट होते है

लेकिन पोस्ट को रोज अपडेट करने की जरुरत पड़ सकती है क्योंकि पोस्ट के अंदर कुछ ऐसी इनफार्मेशन होती है जो अपडेट होती रहती है और इस वजह से हमें अपनी पोस्ट में भी अपडेट करना पड़ता है जिससे पोस्ट में पूरी जानकारी मिले विजिटर को कोई भी जानकारी छूट नहीं जाये.

Category

पोस्ट को वर्डप्रेस की केटेगरी में जोड़ा जाता है और केटेगरी के वजह से ही हमें साइट के मेनूबार में पोस्ट मिलती है लेकिन पेज को वर्डप्रेस की केटेगरी में नहीं जोड़ा जा सकता है आप कोई भी पेज बनाते है अपने साइट के अंदर चाहे अबाउट पेज हो, टर्म्स एंड कंडीशन पेज हो, प्राइवेसी पॉलिसी पेज हो आप किसी भी पेज को केटेगरी में टैग नहीं कर सकते है तो यह है Difference Page And Posts में .

Menubar

पोस्ट वर्डप्रेस के मेनूबार में केटेगरी के वजह जुड़ जाती है क्योंकि केटेगरी में हम पोस्ट जोड़ते है वहीं पेज को किसी की भी जरुरत नहीं है वर्डप्रेस के मेनूबार में जोड़ने के लिए आप मेनूबार फंक्शन के द्वारा पेज को मेनूबार में जोड़ सकते है.

Author Details

Difference Page And Posts में यह भी है जब आप साइट पर पोस्ट पढ़ेगें या देखेगें तो आपको साइट पर पोस्ट के नीचे ऑथर डिटेल्स दिखाई देगी तो वही पेज के अंदर ऑथर डिटेल्स नहीं दिखाई देती है जब आप साइट पर कोई भी पेज देखेगें तो आपको साइट के किसी भी पेज पर ऑथर डिटेल्स Show नहीं होगी।

RSS Feed

वर्डप्रेस में साइट के अंदर पोस्ट या आर्टिकल का RSS फीड बना सकते है लेकिन पेज का कोई भी RSS फीड नहीं बनता है तो यह भी Difference Page And Posts में माना जाता है।

SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION] Priority

साइट पर पोस्ट का SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION] सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि पोस्ट को सर्च इंजन रैंकिंग में टॉप पर लाना होता है इसलिए पोस्ट के SEO पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है लेकिन साइट के पेज के SEO पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है क्योंकि उसके अंदर केवल साइट की जानकारी और साइट के बारे में होती है जो जरुरत पड़ने पर ही बदली जाती है.

Difference Page And Posts में क्या होते है वर्डप्रेस के अंदर इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है और अपने सभी प्रश्न का जवाब वीडियो के द्वारा पा सकते है.

Spread the love

Leave a Comment