नमस्कार दोस्तों ,
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Delete मोबाइल नंबर को वापस कैसे लाये क्या तरीका डिलीट मोबाइल नंबर वापस लाने का ,
दोस्तों क्या होता है की जब हमारे मोबाइल फ़ोन के अंदर स्टोरेज का स्पेस कम होता है जिसके चलते हम अपने फ़ोन डायरेक्टरी से कुछ अनावश्यक मोबाइल नंबर डिलीट कर देते है तो मोबाइल नंबर डिलीट करने के बाद हमसे कुछ महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर डिलीट हो जाते है जिन मोबाइल नंबर पर हम रोज कॉल लगाते है तो इस प्रकार की समस्या को आप कैसे दूर करे और कैसे आप Delete मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल फ़ोन की डायरेक्टरी में वापस ला सकते है ,
हम आपको एक वीडियो के द्वारा डिलीट मोबाइल नंबर को वापस करना बतायेगें इस वीडियो में हमने एक एंड्राइड App का उपयोग किया है इस App के द्वारा मोबाइल फ़ोन में कुछ समय पहले डिलीट किये मोबाइल नंबर को वापस ला सकते है और इस App का नाम है Recover Deleted All Contacts
Recover Deleted All Contacts App उपयोग करने से पहले आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले app डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद “Get Start” फंक्शन मिलेगा आपको “Get Start” फंक्शन पर क्लिक करना है “Get Start” क्लिक करने के बाद ‘Start” फंक्शन मिलेगा आप ‘Start” फंक्शन पर क्लिक करे ‘Start” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद “Contact Recovery “ फंक्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे
“Contact Recovery ” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद इस App के अंदर आपके डिलीट मोबाइल नंबर सर्च करने की प्रक्रिया चालू हो जायेगी और कुछ ही समय बाद आपके सामने वो सभी मोबाइल दिखने लगेगें जिसे आपने अपने मोबाइल फ़ोन से डिलीट किया है और और जिस मोबाइल को वापस मोबाइल की डायरेक्टरी में लाना है और पर आप क्लिक करे और Restore कर ले.
अगर आपको अब भी नहीं समझ आया तो नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इसके अंदर हमने आसान तरीके से डिलीट मोबाइल नंबर को आवास लाना बताया है
App Download करने के लिए यहां क्लिक करे –
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
- मोबाइल फ़ोन में पॉवरपॉइंट कैसे चलाते है कौनसा App Use करे
- Mobile ms word | Ms word for android | Ms Word app for android [Hindi]

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।