अगर आपकी किराने की दुकान है और आप अपने दुकान में कंप्यूटर के अंदर Daily grocery item sales report बनाना चाह रहे है और उसके लिए Daily grocery item sales report free template सर्च कर रहे है तो हम आपको इस विषय से सम्बंधित दो फाइल्स दे रहे है एक है एक्सेल शीट और दूसरी है पीडीऍफ़ फाइल
आप इन Daily grocery item sales report टेम्पलेट को डाउनलोड करके किसी अपने दुकान से सम्बंधित सभी बेचे गये आइटम की सेल की जानकारी की एक रिपोर्ट बना सकते है प्रतिदिन
जब आप इस टेम्पलेट को डाउनलोड करेगें तो इसके अंदर वो सभी कॉलम है जो प्रतिदिन बेचे गए सामान में होने चाहिए साथ ही कुछ डाटा लिस्ट भी बनी है और फार्मूला भी लगे है आपको केवल अपनी सामान की एंट्री करना है और बाकि यह सब आटोमेटिक करता रहेगा आपको किसी भी प्रकार की फॉर्मेटिंग करने की जरुरत नहीं है और ना ही कोई भी कॉलम जोड़ने की जरुरत है इसके अंदर यूनिट प्राइस , प्रोडक्ट नाम , इनवॉइस नंबर , टोटल सेल्स, प्रोडक्ट केटेगरी सब कुछ है .
