दोस्तों आप एक स्टूडेंट है तो आपको किसी कंप्यूटर एग्जाम में cyber warfare का प्रश्न पूछा गया होगा या फिर आपने cyber war fare का नाम सुना हुआ तो आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि, cyber war fare क्या है क्यों यह साइबर के क्षेत्र में सबसे खतरनाक ।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे कि, cyber warfare क्या है क्यों यह साइबर के क्षेत्र में सबसे खतरनाक है तो आज हम केवल cyber warfare से सम्बंधित बातों पर चर्चा करगें।
Hacker और Hacking क्या है और Hacking के सॉफ्टवेयर और उसके कानून |
Hacker और Hacking क्या है और Hacking के सॉफ्टवेयर और उसके कानून |
Online Shopping Hacking कैसे होती है इससे कैसे बचे ? |
cyber war fare क्या है ?
जब एक देश किसी कारणवश किसी अन्य देश के कंप्यूटर के नेटवर्क में घुसकर उस देश की गुप्त सूचनाओं और सरकारी सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी को चुराता है या फिर वो नष्ट करता है तो यह cyber war fare के अंतर्गत आता है ,
इसमें एक देश दूसरे देश से बदला या युद्ध की रणनीति बनाने के लिए उस देश की गुप्त सूचनाओं को उसके देश के कंप्यूटर के नेटवर्क में घुसकर नुकसान पहुँचता है हम कह सकते है कि cyber war fare के अंदर एक देश दूसरे देश से कंप्यूटर के माध्यम से युद्ध करता है, लेकिन इस युद्ध में किसी भी प्रकार के हथियार का उपयोग नहीं किया जाता है इस युद्ध में कंप्यूटर ही देश का हथियार माना जाता है
बहुत से देशों ने cyber warfare हमले से बचने के लिए तमाम वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है और इंटरनेट नेटवर्क पर नजर रखने के लिए तमाम साइबर पुलिस को तैनात कर दिया है जिससे कोई भी देश उनके देश पर किसी भी प्रकार साइबर अटैक न कर पाये और ना ही उनके देश की गुप्त सूचनाओं को हानि पहुंचा पाये
आशा करते है कि, cyber warfare क्या है क्यों यह साइबर के क्षेत्र में सबसे खतरनाक है और इससे सम्बंधित जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल हुई होगी आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।