You are currently viewing Cyber Crime क्या है और Cyber Crime करने पर सजा के प्रावधान/कानून ?

Cyber Crime क्या है और Cyber Crime करने पर सजा के प्रावधान/कानून ?

Cyber Crime क्या है?

जब कोई इंटरनेट या कंप्यूटर उपयोगकर्ता इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से किसी व्यक्ति को नुकसान पहुँचता है तो उसे Cyber Crime कहा जाता है जब व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर के नेटवर्क या उसकी प्राइवेसी को अपने कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से हैक करने या फिर कह सकते है अपने स्थान से कण्ट्रोल करता है तो यह Cyber Crime के अंतर्गत आता है Cyber Crime में बहुत से प्रकार के अपराध अभी वर्तमान में चल रहे है जो कि Cyber Crime के अंतर्गत आते है तो चलिये हम एक-एक करके इन सही अपराधों  के बारे  जानते है –

स्पैमिंग करना –

जब इंटरनेट पर कोई व्यक्ति आपको ईमेल के माध्यम से भारी मात्रा में ईमेल भेज रहा है जो आपके किसी भी काम के नहीं है तो समझो वो व्यक्ति इंटरनेट पर स्पैमिंग कर रहा है स्पैमिंग में व्यक्ति अपने किसी भी चीज को प्रमोट करने के लिए आपको विज्ञापन के रुप में आपके ईमेल बॉक्स में भेजता है या फिर वो आपके कंप्यूटर या नेटवर्क में इन स्पैमिंग संदेशों के माध्यम से घुसना या फिर आपकी प्राइवेसी को देखना चाहता है तो यह सब एक Cyber Crime के अंतर्गत आता है.

फिक्सिंग करना –

फिक्सिंग करना जैसा की आप नाम से ही समझ गये होगें फिक्सिंग में फिशर/हैकर इंटरनेट पर व्यक्ति को फसाता है और उसको नुकसान पहुँचाता है जैसे की इंटरनेट पर बहुत से लोग घर बैठे इ-कॉमर्स से सामान खरीदते है तो बहुत से फिशर/हैकर इ-कॉमर्स  से फिक्सिंग करने के लिए बिल्कुल इ-कॉमर्स जैसी वेबसाइट बनाते है और लोगों को उस वेबसाइट पर सामान खरीदने के लिए आकर्षित करते है

जैसे-की 5000 रुपये सामान मात्र 500 रुपये में खरीदें ऑफर केवल 1 घंटे  लिए तो यूजर बिना सोचे समझे इस ऑफर का लाभ लेने के लिए इस  इ-कॉमर्स  वेबसाइट को बिना चेक किए उस पर क्लिक कर देते है और अपने डेबिट या क्रडिट या फिर नेट बैंकिंग की डिटेल भर देते है जिससे आपकी यह सब जानकारी इस  इ-कॉमर्स  वेबसाइट बनाने वाली पर चली जाती है और बाद में आपकी जानकारी का गलत उपयोग किया जाता है और आप इंटरनेट की फिक्सिंग में फस जाते हो. 

आपकी प्राइवेसी और आपके कंप्यूटर को हैक करना  –

बहुत से लोग इंटरनेट पर आपसे दुश्मनी निकालने के लिए या फिर आपको हानि पहुंचाने के लिए आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को हैक करते है जिससे वो आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को किसी भी स्थान से कण्ट्रोल कर सके और वो कंप्यूटर और नेटवर्क हैक करने के लिए बहुत से प्रकार सॉफ्टवेयर बनाते है और इन्ही सॉफ्टवेयर  माध्यम से कंप्यूटर या नेटवर्क हैकिंग को अंजाम देते है.

वायरस फैलाना –

कुछ लोग इंटरनेट पर ऐसी-ऐसी वेबसइट का निर्माण कर देते है जो वायरस फ़ैलाने का कार्य करती है इंटरनेट पर कभी जाने-अनजाने में यूजर किसी ऐसी वेबसाइट पर चला जाता है जिससे उसके कंप्यूटर में अपने आप वायरस आ जाता है कुछ सॉफ्टवेयर वेबसाइट ऐसी होती है जिसके अंदर डुप्लीकेट सॉफ्टवेयर होते है जिसे कंप्यूटर यूजर डाउनलोड कर लेता है और डाउनलोड करने का बाद जब इनस्टॉल करता है तो उसके कंप्यूटर में बहुत वायरस आ जाता है ।  

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों को गलत सन्देश देना अपवाह फैलाना –

बहुत से लोग देश में इंटरनेट का गलत उपयोग करते है वो इंटरनेट पर ऐसी चीजें को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर डालते है जिससे लोगों के पास गलत सन्देश और अपवाह फैलाना वाली बात जाती जिससे देश में असंतोष फ़ैल जाता है जिससे देश गृह युद्ध के कगार पर आ जाता है जो एक जुर्म है. 

हथियार गोला बारूद और व्यक्ति को हानि पहुंचाने वाली जैसे चीजों के बारे में इंटरनेट पर बताना –

यदि इंटरनेट पर कोई व्यक्ति हथियार गोला-बारूद और व्यक्ति को हानि पहुंचाने वाली जैसी चीजों के बनाने के बारे में इंटरनेट पर बताता है तो यह साइबर क्राइम में आ जाता है इंटरनेट ऐसी चीजो को बताने वाले पर साइबर पुलिस के माध्यम से कार्यवाही की जाती है। 

इंटरनेट के माध्यम से किसी को ब्लैकमेल करना-

यदि कोई व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के माध्यम से किसी प्रकार का ब्लैकमेल जैसे सन्देश भेज रहा है तो समझों वो इंटरनेट पर साइबर क्राइम कर रहा है।  

Cyber Crime करने पर सजा के प्रावधान/कानून इस प्रकार है ?

आज बढ़ते कंप्यूटर और इंटरनेट के उपयोग को देखते हुये अपराधी अपने अपराध को अंजाम देने के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग कर रहा है तो इसी बात को ध्यान के रखते हुये कुछ देशों में Cyber Crime करने पर कुछ सजा के प्रावधान भी रखे है जिससे बढ़ते हुये Cyber Crime को कैसे भी करके इस पर नियंत्रण किया जा सके और कंप्यूटर और इंटरनेट उपयोग करना वाला व्यक्ति सुरक्षित रखा जाये। 


आपके कंप्यूटर के पर्सनल डाटा की चोरी करना –

यदि कोई व्यक्ति या संगठन कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर को आपके बिना मर्जी या बिना आदेश की किसी एक स्थान से आपके कंप्यूटर को एक्सेस करके आपके कंप्यूटर में से आपका पर्सनल किमती डाटा की चोरी करता है तो समझों वो डाटा चोरी का अपराध कर रहा है जिसके अंतर्गत डाटा चोरी करने पर सजा के प्रावधान रखे हुये है –

प्रावधान/कानून

IT (संशोधन ) कानून 2008 की धरा 43 (बी), धारा 66 (ई), 67 (सी)

IPC की धारा 379, 405 , 420

कार्यवाही – तीन साल तक की सजा या फिर दो लाख तक का जुर्माना हो सकता है.

आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को हैक करना –

यदि कोई व्यक्ति या संगठन कंप्यूटर, इंटरनेट या किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी हैकिंग की तकनीक के आधार पर किसी भी व्यक्ति का कंप्यूटर या नेटवर्क हैक करता है तो उसको हैकिंग के अंतर्गत आने वाली सजा को भुगतना पड़ सकता है,

प्रावधान/कानून-

IT (संशोधन ) एक्ट 2008 की धरा 43 (ए), धारा 66

IPC की धरा 379 और 406

करवाई – अपराध साबित होने पर तीन साल तक की जेल या फिर 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.

वायरस फैलाना –

यदि कोई व्यक्ति या संगठन इंटनरेट पर वायरस फैला रहा है जिससे लोगों को नुकसान पहुंच रहा है तो यह भी साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है और इसके लिए भी कुछ प्रावधान/कानून बनाये गये है.

प्रावधान/कानून-

प्रावधान/कानून-IT (संशोधन ) एक्ट 2008 की धरा 43 (ए), धारा 66

IPC की धरा 268

करवाई- इसे एक साइबर वेयर या साइबर आतंकबाद के आधार पर अपराधी को उम्रकेद या फिर 3 साल की जेल या जुर्माना देना पढ़ पड़ सकता है.

बच्चों और महिलाओं को परेशान करने पर –

आज के समय में हर व्यक्ति इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से जुड़ रहा है और इसका इस्तेमाल बढ़-चढ़कर कर रहा है इसमें यदि कोई व्यक्ति महिलाओं और बच्चों परेशान या तंग कर रहा है या फिर इन वेबसाइट के माध्यम से वो उनको ऐसी सामर्ग्री भेज रहा है जो देखने लायक नहीं है और गन्दी भाषा का उपयोग कर रहा है  तो इसके लिए  कुछ प्रावधान/कानून लागू किये है –

प्रावधान/कानून-

IT (संशोधन ) एक्ट 2009  की धरा 66  (ए)

करवाई – 3 साल तक की जेल या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है.

CHILD PORNGRAPHY –

जो लोग 18 वर्ष के कम उम्र के लिए अश्लील सामग्री इंटनरेट पर डालते है या फिर 18 वर्ष के कम उम्र वाले लोगों को इंटरनेट अश्लील संबंध बनाने के लिए मजबूर करते है तो यह CHILD PORNGRAPHY के अंतर्गत आते है जिसमे कुछ सजा के प्रावधान/कानून है –

प्रावधान/कानून-

IT (संशोधन ) एक्ट 2009  की धरा 67   (बी )

IPC की धरायें – 292, 293, 294, 500, 506, 509

करवाई –  5 साल तक की जेल या फिर दस लाख तक का जुरमाना दूसरे अपराध में साथ सल की जेल या फिर 10 लाख तक का जुर्माना।

कुछ अन्य प्रावधान/कानून-

  • यदि कोई किसी की पहचान चोरी करता है तो उसके लिए दंड का प्रावधान धारा 66 C है.
  • साइबर आतकंबाद फ़ैलाने के लिए धारा 66 F.
  • अश्लील सामग्री फ़ैलाने के लिए धार 67 A.
  • ईमेल के माध्यम से धमकी भरे सन्देश भेजने के लिए – IPC की धरा 503.
  • फर्जी वेबसाइट के लिए IPC की धरा 420.
  • दवाओं को ऑनलाइन बेचने पर एनडीपीएस एक्ट.
  • हथियारों की ऑनलाइन खरीद – विक्री के लिए – आर्म्स एक्ट.

Cyber War Fare के बारे में भी जाने 

जब एक देश किसी कारणवश किसी अन्य देश के कंप्यूटर के नेटवर्क में घुसकर उस देश की गुप्त सूचनाओं और सरकारी सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी को चुराता है या फिर वो नष्ट करता है तो यह Cyber Warfare के अंतर्गत आता है इसमें एक देश दूसरे देश से बदला या युद्ध की रणनीति बनाने के लिए उस देश की गुप्त सूचनाओं को उसके देश के कंप्यूटर के नेटवर्क में घुसकर नुकसान पहुँचता है हम कह सकते है कि Cyber Warfar के अंदर एक देश दूसरे देश से कंप्यूटर के माध्यम से युद्ध करता है, लेकिन इस युद्ध में किसी भी प्रकार के हथियार का उपयोग नहीं किया जाता है इस युद्ध में कंप्यूटर ही देश का हथियार माना जाता है

  बहुत से देशों ने Cyber Warfare हमले से बचने के लिए तमाम वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है और इंटरनेट नेटवर्क पर नजर रखने के लिए तमाम साइबर पुलिस को तैनात कर दिया है जिससे कोई भी देश उनके देश पर किसी भी प्रकार साइबर अटैक न कर पाये और ना ही उनके देश की गुप्त सूचनाओं को हानि पहुंचा पाये Cyber Warfar से देश की आम जनता को भी काफी नुकसान पहुंचता है और उनके मोबाइल कंप्यूटर में भी वायरस हैकिंग जैसी एक्टिविटी होती है। 

Cyber Crime करने पर सजा के प्रावधान/कानून क्या होते है ?
Hacker और Hacking क्या है और Hacking के सॉफ्टवेयर और उसके कानून
Live Hacking कैसे देखे इंटरनेट के माध्यम से और सुरक्षित रहे

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply