Contents
cyber Crime क्या है और इसके अंतर्गत कौनसे-कौनसे Crime आते है
दोस्तों आप एक स्टूडेंट हो और आपसे किसी कंप्यूटर सम्बंधित question पेपर में cyber Crime से सम्बंधित प्रश्न किया गया होगा तो आपने कभी-कभी Cyber Crime के बारे की कोशिश कि है कि, cyber Crime क्या है और इसके अंतर्गत कौनसे-कौनसे Crime आते है
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि cyber Crime क्या है और इसके अंतर्गत कौनसे-कौनसे Crime आते है तो आज हम केवल cyber Crime से सम्बंधित बातों पर चर्चा करेगें।
Dipawali online Shopping |
Hacker और Hacking क्या है और Hacking के सॉफ्टवेयर और उसके कानून |
Live Hacking कैसे देखे इंटरनेट के माध्यम से और सुरक्षित रहे |
cyber Crime क्या है ?
जब कोई इंटरनेट या कंप्यूटर उपयोगकर्ता इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से किसी व्यक्ति को नुकसान पहुँचता है तो उसे cyber Crime कहा जाता है जब व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर के नेटवर्क या उसकी प्राइवेसी को अपने कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से हैक करने या फिर कह सकते है अपने स्थान से कण्ट्रोल करता है तो यह cyber Crime के अंतर्गत आता है cyber Crime में बहुत से प्रकार के अपराध अभी वर्तमान में चल रहे है जो कि cyber Crime के अंतर्गत आते है तो चलिये हम एक-एक करके इन सही अपराधों के बारे जानते है –
- स्पैमिंग करना
- फिक्सिंग करना
- आपकी प्राइवेसी और आपके कंप्यूटर को हैक करना
- वायरस फैलाना
- सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों को गलत सन्देश देना अपवाहफैलाना ।
- हथियार गोला बारूद और व्यक्ति को हानि पहुंचाने वाली जैसे चीजों के बारे में इंटरनेट पर बताना ।
- इंटरनेट के माध्यम से किसी को ब्लैकमेल करना।
स्पैमिंग करना
जब इंटरनेट पर कोई व्यक्ति आपको ईमेल के माध्यम से भारी मात्रा में ईमेल भेज रहा है जो आपके किसी भी काम के नहीं है तो समझो वो व्यक्ति इंटरनेट पर स्पैमिंग कर रहा है,
स्पैमिंग में व्यक्ति अपने किसी भी चीज को प्रमोट करने के लिए आपको विज्ञापन के रुप में आपके ईमेल बॉक्स में भेजता है या फिर वो आपके कंप्यूटर या नेटवर्क में इन स्पैमिंग संदेशों के माध्यम से घुसना या फिर आपकी प्राइवेसी को देखना चाहता है तो यह सब एक cyber Crime के अंतर्गत आता है.
फिक्सिंग करना
फिक्सिंग करना जैसा की आप नाम से ही समझ गये होगें फिक्सिंग में कोई व्यक्ति इंटरनेट पर किसी अन्य व्यक्ति को फसाता है और उसको नुकसान पहुँचाता है ,
जैसे की इंटरनेट पर बहुत से लोग घर बैठे इ-कॉमर्स से सामान खरीदते है तो बहुत से व्यक्ति इ-कॉमर्स से फिक्सिंग करने के लिए बिल्कुल इ-कॉमर्स जैसी वेबसाइट बनाते है और लोगों को उस वेबसाइट पर सामान खरीदने के लिए आकर्षित करते है जैसे-की 5000 रुपये सामान मात्र 500 रुपये में खरीदें ऑफर केवल 1 घंटे लिए तो यूजर बिना सोचे समझे इस ऑफर का लाभ लेने के लिए इस इ-कॉमर्स वेबसाइट को बिना चेक किए उस पर क्लिक कर देते है और अपने डेबिट या क्रडिट या फिर नेट बैंकिंग की डिटेल भर देते है जिससे आपकी यह सब जानकारी इस इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाने वाली पर चली जाती है और बाद में आपकी जानकारी का गलत उपयोग किया जाता है जिसे आप इंटरनेट की फिक्सिंग में फस जाते हो.
आपकी प्राइवेसी और आपके कंप्यूटर को हैक करना
बहुत से लोग इंटरनेट पर आपसे दुश्मनी निकालने के लिए या फिर आपको हानि पहुंचने के लिए आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को हैक करते है जिससे वो आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को किसी भी स्थान से कण्ट्रोल कर सके बहुत से व्यक्ति अन्य व्यक्ति का कंप्यूटर और नेटवर्क हैक करने के लिए बहुत से प्रकार सॉफ्टवेयर बनाते है या इंटरनेट पर सर्च करते है और इन्ही सॉफ्टवेयर माध्यम से कंप्यूटर या नेटवर्क हैकिंग को अंजाम देते है.
वायरस फैलाना
बहुत लोग इंटरनेट पर ऐसी-ऐसी वेबसइट का निर्माण कर देते है जो वायरस फ़ैलाने का कार्य करते है इंटरनेट पर कभी जाने-अनजाने में यूजर किसी ऐसी वेबसाइट पर चला जाता है जिससे उसके कंप्यूटर में अपने आप वायरस आ जाता है।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों को गलत सन्देश देना अपवाह फैलाना ।
बहुत से लोग देश में इंटरनेट का गलत उपयोग करते है वो इंटरनेट पर ऐसी चीजें को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर डालते है जिससे लोगों के पास गलत सन्देश और अपवाह फैलाना वाली बात जाती जिससे देश में असंतोष फ़ैल जाता है जिससे देश गृह युद्ध के कगार पर आ जाता है जो एक जुर्म है.
हथियार गोला बारूद और व्यक्ति को हानि पहुंचाने वाली जैसे चीजों के बारे में इंटरनेट पर बताना ।
यदि इंटरनेट पर कोई व्यक्ति हथियार गोला-बारूद और व्यक्ति को हानि पहुंचाने वाली जैसी चीजों के बनाने के बारे में इंटरनेट पर बताता है तो यह साइबर क्राइम में आ जाता है इंटरनेट ऐसी चीजो को बताने वाले पर साइबर पुलिस के माध्यम से कार्यवाही चलायी जाती है।
इंटरनेट के माध्यम से किसी को ब्लैकमेल करना।
यदि कोई व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के माध्यम से कोई ब्लैकमेल जैसे सन्देश भेज रहा है तो समझों वो इंटरनेट पर साइबर क्राइम कर रहा है।
आशा करते है कि cyber Crime क्या है और इसके अंतर्गत कौनसे-कौनसे Crime आते है और cyber Crime सम्बंधित बहुत सी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होती आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।