CTR ज्यादा होने से गूगल अद्सेंसे ससपेंड हो जाता है?

कुछ ब्लॉगर है जिनका कहना होता है की हमारे साइट का गूगल अद्सेंसे CTR हमेशा हाई रहता है हम अपने साइट पर गूगल अद्सेंसे के एड्स पर क्लिक नहीं करते है और ना ही किसी से करवाते है और ना ही कोई एड्स से सम्बंधित गलत एक्टिविटी हमने अपनी साइट में की है फिर भी हमारे साइट पर CTR अधिक होता है तो क्या CTR ज्यादा होने से गूगल अद्सेंसे ससपेंड हो जाता है आखिर यह प्रॉब्लम क्यों आती है

तो हम बता दी गूगल अद्सेंसे ने CTR का कोई ऐसा पर्सन्टेज नहीं रखा है जिस पर्सन्टेज पर आपका CTR आ जायेगा तो आपका गूगल अद्सेंसे ससपेंड किया जायेगा एक्चुअली में यह प्रॉब्लम साइट पर कम व्यूज आने की वजह से होते है जब साइट पर व्यूज कम आ रहे है और क्लिक ज्यादा आ रहे है तो आपके अद्सेंसे अकाउंट में CTR हमेशा हाई रहेगा

कुछ ब्लॉगर अपने साइट ज्यादा एड्स लगा देते है तो इस वजह से भी अद्सेंसे अकाउंट में CTR हाई रहता है लेकिन आप अगर ईमानदारी से अपने ब्लॉग पर काम का रहे है आप अपने साइट पर किसी से एड्स पर क्लिक नहीं करवा रहे है और ना ही खुद कर रहे है और ना ही कोई इनवैलिड एक्टिविटी नहीं कर रहे है तो आपकी साइट को कोई भी खतरा नहीं है चाहे आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट का CTR कितना भी हो जाये

अगर आपकी साइट पर कोई जानबूझकर एड्स पर क्लिक कर रहा है तो आप कुछ समय के लिए साइट पर एड्स बंद कर दे या फिर Ad Invalid Click Protector (AICP) प्लगइन को यूज़ करके अपने गूगल अद्सेंसे अकाउंट को प्रोटेक्ट रख सकते है और पर्टिकुलर IP अड्रेस को ब्लॉग भी कर सकते है जिससे वो आपके साइट पर एड्स नहीं देख सके.

Spread the love

Leave a Comment