Revert Function क्या होता है?
दोस्तों जब आप अपने Corel Draw के अंदर कोई Save की हुई फाइल के डिज़ाइन में कोई अलग से एक्स्ट्रा कार्य करते है या Corel Draw की पहले की बनी हुई फाइल में कुछ एडिट करते है तो आपको पहले की बनी फाइल में कार्य करने या एडिट करने के बाद आपका डिज़ाइन या कोई कार्य ख़राब हो जाता है जिसके लिए आप चाहते हो की मेरी फाइल या डिज़ाइन वैसा ही रहे जैसा की मैंने पहले Save फाइल करते समय बनाया था तो ऐसी स्थति में हम Corel Draw के अंदर Revert फंक्शन का उपयोग किया करते है।
Corel Draw के अंदर Revert फंक्शन के माध्यम से हम जब कोई पिछली बनी हुई फाइल में कोई Changes करते है और वो Changes हमें पसंद नहीं आता है और हम अपनी फाइल कोई वैसे ही रखना चाह रहे है जैसे की हमने उसे Save करते समय रखी थी तो हम Revert फंक्शन से ऐसा कर सकते है।
ध्यान दें – Corel Draw में अंदर यह फंक्शन का उपयोग तभी किया जा सकता है जब आपकी Corel Draw फाइल सेव हो यदि आपकी Corel Draw की फाइल न्यू है तो Corel Draw के अंदर Revert फंक्शन एक्टिवेट नहीं होगा इस फंक्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपनी Corel Draw की फाइल कोई सेव करके फाइल को फिर से पुनः ओपन करना अनिवार्य है
ध्यान दें- Corel Draw Revert Function क्या है और कैसे उपयोग किया जाता है अब भी आप नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करके की कोई बात नहीं है हमने इस फंक्शन से सम्बन्धी एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Revert Function से सम्बंधित और अधिक जानकारी ले सकते है।