COREL DRAW KYA HAI COREL DRAW ME KAISE DESIGN BANTE HAI?

COREL DRAW KYA HAI?

Graphics Design के क्षेत्र में कोरल ड्रा काफी उपयोग किया जा रहा है कोरल ड्रा Software के माध्यम से आज Graphics Designing करना काफी सरल काम हो गया है आज के समय में कोरल ड्रा का उपयोग छोटे से लेकर बड़े उद्योग में किया जा रहा है क्योंकि कोरल ड्रा Software के माध्यम से छोटी से लेकर बड़ी लेवल की Designing का कार्य कर सकते है वो भी आसानी से 

          कंप्यूटर के अंदर कोरल ड्रा  का उपयोग करना आसान है लेकिन आपको कोरल ड्रा से सम्बंधित थोड़ी-बहुत पढ़ाई करनी होगी कोरल ड्रा का उपयोग हर प्रिंटिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा किया जा रहा है और देखा जाये तो Graphics Designing के लिए यह एक अच्छा सॉफ्टवेयर है COREL DRAW के अंदर कुछ ऐसे-ऐसे टूल्स और फंक्शन पाये जाते है जिनकी हेल्प से हम COREL DRAW के अंदर किसी भी प्रकार का डिज़ाइन बना सकते है। 

corel draw क्या है

  SYSTEM CONFIGURATION- 2021 FOR COREL DRAW USE

  • HD COLOR MONITOR 21-24 inches
  • 4 GB RAM
  • HARD DISK /SSD 100 GB
  • I3 PROCESSOR 
  • GRAPHIC CARD
  • LICENSE KEY

COREL DRAW TOOLBAR

1Pick Tool
2Shape Tool
3Knife Tool
4Eraser Tool
5Smudge Brush
6Roughen Brush
7Free Transform Tool
8Zoom Tool
9Hand Tool
10Freehand Tool
11Brazier Tool
12Artist Media
13Pen Tool
14Poly line Tool
153 Point curve tool
16Interactive Connector Tool
17Dimension Tool
18Rectangle Tool
193 Point Rectangle Tool
203 Point Ellipse Tool
21Polygon Tool
22Graph paper tool
23Spiral Tool
24Basic Shape
25Flow chart Shape
26Star Shape
27Call out Shape
28Text Tool
29Interactive Blend tool
30Interactive Contour Tool
31Interactive Distortion
32Interactive Extrude tool
33Interactive Envelope Tool
34Interactive Drop Shadow Tool
35Interactive Transparency Tool
36Eye Dropper Tool
37Paint Bucket Tool
38Outline Paint Dialog
39Fill Color Dialog
40Fountain Fill Dialog
41Pattern Fill Dialog
42Texture Fill Dialog
43Mesh Fill Tool
44Smart Fill Tool
45Interactive Fill Tool
46Smooth Tool
47Smear Tool
48Twirl Tool
49Attract and repel Tool
50Smudge Tool
51Freehand Pick Tool
52Free Transform Tool
53Crop Tool
54Pan Tool
55Block Shadow
562-Point LIne Tool
57Bezier Tool
58LiveSketch Tool
59Smart Drawing Tool
60Parallel Dimension Tool
61Horizontal or Vertical Dimension
62Angular Dimension
63Segment Dimension
642-Leg Callout
65Color Eyedropper
66Attributes Eyedropper
67Outline Tool

 COREL DRAW का इतिहास क्या है ?

Corel draw Software का निर्माण Canada Corel Corporation के द्वारा हुआ था कोरल ड्रा” Software का पहला संस्करण 1989 में लॉन्च हुआ था इस संस्करण का निर्माण Corel Company के Software इंजिनियर के द्वारा हुआ था कुछ समय बाद Corel Company ने इस Software में कुछ Update किया और उसमे कुछ अन्य Feature जोड़े जिससे User को डिजाइनिंग के क्षेत्र में काफी मदत मिली

Corel Corporation ने इस Software को समय-समय पर Update किया और Update के साथ-साथ ऐसे Feature जोड़े जिससे User को Graphics Designing में काफी मदत मिलती रहती है और User की रूचि इस Software को उपयोग करने में बढ़ती रहती है आज देखा जाये तो Graphics Designing में 75% लोग इस Software का उपयोग कर रहे है दुनियां के हर देश में इन सॉफ्टवेयर का उपयोग बढ़-चढ़कर किया जा रहा है.  

क्या है COREL DRAW सीमायें-

  • कोरल ड्रा एक Licence Software है इसको कंप्यूटर पर चलाने के लिए Licence लेना होगा इसके लिए आपको Company को कुछ रुपये देने होगें तभी आपको सॉफ्टवेयर के लिए Licence मिलेगा करे कोरेल ड्रा के Licence कीमत फिक्स नहीं होती यह बदलती रहती है.
  • कोरल ड्रा एक High Version Software है इसको चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में एक अच्छा Processor होना अतिआवश्यक है। 
  • कोरल ड्रा में डिज़ाइन करते समय आपके पास एक Color Full LCD या Monitor होने आवश्यक है.
  • कोरल ड्रा का उपयोग हर व्यक्ति नहीं कर पाता है, क्योंकि इसका उपयोग करने के लिए कोरल ड्रा से सम्बंधित कुछ पढ़ाई  करनी होती है इस सॉफ्टवेयर पर कोई भी ग्राफिक डिज़ाइन बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का चलाना सीखना होता है।  
  • कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर के अंदर केवल डिजाइनिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते है यदि आप सोचे की हम कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर के अंदर यदि अकाउंट से सम्बंधित कर करें तो यह कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर के अंदर मुमकिन नहीं है। 
  • कोरेल ड्रा सॉफ्टवेयर सीखने लिए व्यक्ति को बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत जरुरी है.

Corel Draw में अभी तक कौनसे-कौनसे Version आ चुके है उसकी सूची 

Corel Draw  Version ListDate
1jan 1989
1.01mar 1989
1.02April 1989
1.10July 1989
1.11Feb 1989
2Sep. 1991
315 May 1992
420 May 1993
527 May 1994
624 Aug. 1995
78 oct. 1996
827 oct. 1997
931 Aug. 1997
1013 Nov. 2000
111 Aug. 2002
1210 Feb. 2004
X3(13)17 Jan. 2006
X4(14)22 Jan. 2008
X5(15)23 Feb. 2010
X6(16)20 Mar. 2012
X7(17)27 Mar. 2014
X8(18)15 Mar. 2016
1911 April 2017
2010 April 2018
2112 March 2019
2212 March 2020
239 March 2021
24.0-24.28 March 2022
24.37 March 2023
255 March 2024

किस प्रकार के Design बन सकते है इस Software में ?

  • कोरल ड्रा” की मदत से अपने हिसाब से अपने मनपसंद का Logo डिज़ाइन कर सकते है. 
  • कोरल ड्रा” की मदत से  बिज़नेस का Visiting Card बना सकते है.
  •  “कोरल ड्रा” में किसी भी प्रकार का Marriage Card बना सकते है.
  • आप “कोरल ड्रा” में किसी भी प्रकार का Birthday Card बना सकते है.
  •  “कोरल ड्रा” में Flex/Banner बना सकते है वो भी आसानी से.
  • कोरल ड्रा” में बुक के कवर पेज का डिज़ाइन बना सकते हो । 
  •  “कोरल ड्रा” में सभी प्रकार की Drawing बना सकते है.

क्या है इसके लाभ?

  • यदि आप अपने लिए Job Search कर रहे हो तो आप Job के लिए कोरल ड्रा Software सीख सकते है, क्योंकि इस Software में Offline या Online 100% Job मिलती है और इसका सैलरी पैकेज काफी अच्छा होता है . 
  • यदि आप अपने जीवन में Freedom Job सर्च कर रहे है तो आप इस सॉफ्टवेयर को सिख सकते है क्योकि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप घर या अन्य स्थान पर बैठर इस Job से सम्बंधित कार्य कर सकते हो वो भी बिल्कुल आजादी से कोई टाइम नहीं और कोई स्थान नहीं। 
  • आप इस Software के माध्यम से किसी भी प्रकार की Drawing तैयार कर सकते है वो भी आसानी से .
  • इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप प्रिंटिंग प्रेस से सम्बंधित कोई भी डिज़ाइन तैयार कर सकते हो।
  • कोरल ड्रा” एक अच्छा Software है आपको इस Software पर कार्य करना अच्छा लगेगा .
  • यह करेल ड्रा कंपनी User को Free Trial Version भी उपलब्ध कराती है यदि आप Corel Draw नहीं खरीद पा रहे तो कोई चिंता की बात नहीं आप इसका Free Trial Version का उपयोग कर सकते है। 

COREL DRAW की रोचक बातें –

  • COREL DRAW Graphic Software के अंतर्गत दुनियां का नंबर 3 पर आने वाला Graphic Software है।
  • यह एक लाइसेंस सॉफ्टवेयर है इसकी किमत लगभग 20 से 30 हजार है लाइफ टाइम।
  • यदि आप प्राइवेट जॉब सर्च कर रहे है तो आप COREL DRAW Graphic Software सीख सकते है क्योंकि इसके अंदर 100% जॉब मिलती है।
  • यदि आप कोई डिज़ाइनर हो तो आपके लिए काफी अच्छा सॉफ्टवेयर हो सकता है।
  • COREL DRAW खरीदने के लिए क्लिक करे –  BUY COREL DRAW

कोरल ड्रॉ  से पैसे कैसे कमाते है ?

  • कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का पहला तरीका है आप अपने डिज़ाइन को ऑफलाइन या ऑनलाइन बेच सकते है।
  • कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है आप  इंटरनेट पर Freelancing कर सकते हो इंटरनेट पर कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट है जो Freelancing सर्विस यूजर को प्रोवाइड करती है Freelancing के माध्यम से आप अपने डिज़ाइन को अपने अच्छे दाम पर बेच सकते हो।
  • कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है ट्रेनिंग यदि आप कोरल ड्रॉ एक्सपर्ट है तो बहुत ऐसे यूजर ऐसे है जिन्हें कोरल ड्रॉ नहीं आता है वो लोग ग्राफ़िक की फील्ड में आते है और अच्छे ग्राफ़िक ट्रेनर को खोजते है।
  • कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का चौथा तरीका है किसी कम्पनी में जॉब करना आज के समय ग्राफ़िक डिज़ाइन के क्षेत्र में हजारों जॉब निकलती रहती है लेकिन कम्पनी को Employee खोजने के बाद भी एक अच्छा ग्राफ़िक डिज़ाइनर नहीं मिलता है.
Spread the love

Leave a Comment