Graphics Design के क्षेत्र में कोरल ड्रा काफी उपयोग किया जा रहा है कोरल ड्रा Software के माध्यम से आज Graphics Designing करना काफी सरल काम हो गया है आज के समय में कोरल ड्राका उपयोग छोटे से लेकर बड़े उद्योग में किया जा रहा है क्योंकि कोरल ड्रा Software के माध्यम से छोटी से लेकर बड़ी लेवल की Designing का कार्य कर सकते है वो भी आसानी से
कंप्यूटर के अंदर कोरल ड्रा का उपयोग करना आसान है लेकिन आपको कोरल ड्रा से सम्बंधित थोड़ी-बहुत पढ़ाई करनी होगी कोरल ड्रा का उपयोग हर प्रिंटिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा किया जा रहा है और देखा जाये तो Graphics Designing के लिए यह एक अच्छा सॉफ्टवेयर है COREL DRAW के अंदर कुछ ऐसे-ऐसे टूल्स और फंक्शन पाये जाते है जिनकी हेल्प से हम COREL DRAW के अंदर किसी भी प्रकार का डिज़ाइन बना सकते है।
Corel draw Software का निर्माण Canada Corel Corporation के द्वारा हुआ था कोरल ड्रा” Software का पहला संस्करण 1989 में लॉन्च हुआ था इस संस्करण का निर्माण Corel Company के Software इंजिनियर के द्वारा हुआ था कुछ समय बाद Corel Company ने इस Software में कुछ Update किया और उसमे कुछ अन्य Feature जोड़े जिससे User को डिजाइनिंग के क्षेत्र में काफी मदत मिली
Corel Corporation ने इस Software को समय-समय पर Update किया और Update के साथ-साथ ऐसे Feature जोड़े जिससे User को Graphics Designing में काफी मदत मिलती रहती है और User की रूचि इस Software को उपयोग करने में बढ़ती रहती है आज देखा जाये तो Graphics Designing में 75% लोग इस Software का उपयोग कर रहे है दुनियां के हर देश में इन सॉफ्टवेयर का उपयोग बढ़-चढ़कर किया जा रहा है.
क्या है COREL DRAW सीमायें-
कोरल ड्रा एक Licence Software है इसको कंप्यूटर पर चलाने के लिए Licence लेना होगा इसके लिए आपको Company को कुछ रुपये देने होगें तभी आपको सॉफ्टवेयर के लिए Licence मिलेगा करे कोरेल ड्रा के Licence कीमत फिक्स नहीं होती यह बदलती रहती है.
कोरल ड्रा एक High Version Software है इसको चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में एक अच्छा Processor होना अतिआवश्यक है।
कोरल ड्रा में डिज़ाइन करते समय आपके पास एक Color Full LCD या Monitor होने आवश्यक है.
कोरल ड्रा का उपयोग हर व्यक्ति नहीं कर पाता है, क्योंकि इसका उपयोग करने के लिए कोरल ड्रा से सम्बंधित कुछ पढ़ाई करनी होती है इस सॉफ्टवेयर पर कोई भी ग्राफिक डिज़ाइन बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का चलाना सीखना होता है।
कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर के अंदर केवल डिजाइनिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते है यदि आप सोचे की हम कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर के अंदर यदि अकाउंट से सम्बंधित कर करें तो यह कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर के अंदर मुमकिन नहीं है।
कोरेल ड्रा सॉफ्टवेयर सीखने लिए व्यक्ति को बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत जरुरी है.
Corel Draw में अभी तक कौनसे-कौनसे Version आ चुके है उसकी सूची
Corel Draw Version List
Date
1
jan 1989
1.01
mar 1989
1.02
April 1989
1.10
July 1989
1.11
Feb 1989
2
Sep. 1991
3
15 May 1992
4
20 May 1993
5
27 May 1994
6
24 Aug. 1995
7
8 oct. 1996
8
27 oct. 1997
9
31 Aug. 1997
10
13 Nov. 2000
11
1 Aug. 2002
12
10 Feb. 2004
X3(13)
17 Jan. 2006
X4(14)
22 Jan. 2008
X5(15)
23 Feb. 2010
X6(16)
20 Mar. 2012
X7(17)
27 Mar. 2014
X8(18)
15 Mar. 2016
19
11 April 2017
20
10 April 2018
21
12 March 2019
22
12 March 2020
23
9 March 2021
24.0-24.2
8 March 2022
24.3
7 March 2023
25
5 March 2024
किस प्रकार के Design बन सकते है इस Software में ?
“कोरल ड्रा” की मदत से अपने हिसाब से अपने मनपसंद का Logo डिज़ाइन कर सकते है.
“कोरल ड्रा” की मदत से बिज़नेस का Visiting Card बना सकते है.
“कोरल ड्रा” में किसी भी प्रकार का Marriage Card बना सकते है.
आप “कोरल ड्रा” में किसी भी प्रकार का Birthday Card बना सकते है.
“कोरल ड्रा” में Flex/Banner बना सकते है वो भी आसानी से.
“कोरल ड्रा” में बुक के कवर पेज का डिज़ाइन बना सकते हो ।
“कोरल ड्रा” में सभी प्रकार की Drawing बना सकते है.
क्या है इसके लाभ?
यदि आप अपने लिए Job Search कर रहे हो तो आप Job के लिए कोरल ड्रा Software सीख सकते है, क्योंकि इस Software में Offline या Online 100% Job मिलती है और इसका सैलरी पैकेज काफी अच्छा होता है .
यदि आप अपने जीवन में Freedom Job सर्च कर रहे है तो आप इस सॉफ्टवेयर को सिख सकते है क्योकि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप घर या अन्य स्थान पर बैठर इस Job से सम्बंधित कार्य कर सकते हो वो भी बिल्कुल आजादी से कोई टाइम नहीं और कोई स्थान नहीं।
आप इस Software के माध्यम से किसी भी प्रकार की Drawing तैयार कर सकते है वो भी आसानी से .
इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप प्रिंटिंग प्रेस से सम्बंधित कोई भी डिज़ाइन तैयार कर सकते हो।
“कोरल ड्रा” एक अच्छा Software है आपको इस Software पर कार्य करना अच्छा लगेगा .
यह करेल ड्रा कंपनी User को Free Trial Version भी उपलब्ध कराती है यदि आप Corel Draw नहीं खरीद पा रहे तो कोई चिंता की बात नहीं आप इसका Free Trial Version का उपयोग कर सकते है।
COREL DRAW की रोचक बातें –
COREL DRAW Graphic Software के अंतर्गत दुनियां का नंबर 3 पर आने वाला Graphic Software है।
यह एक लाइसेंस सॉफ्टवेयर है इसकी किमत लगभग 20 से 30 हजार है लाइफ टाइम।
यदि आप प्राइवेट जॉब सर्च कर रहे है तो आप COREL DRAW Graphic Software सीख सकते है क्योंकि इसके अंदर 100% जॉब मिलती है।
यदि आप कोई डिज़ाइनर हो तो आपके लिए काफी अच्छा सॉफ्टवेयर हो सकता है।
कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का पहला तरीका है आप अपने डिज़ाइन को ऑफलाइन या ऑनलाइन बेच सकते है।
कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है आप इंटरनेट पर Freelancing कर सकते हो इंटरनेट पर कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट है जो Freelancing सर्विस यूजर को प्रोवाइड करती है Freelancing के माध्यम से आप अपने डिज़ाइन को अपने अच्छे दाम पर बेच सकते हो।
कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है ट्रेनिंग यदि आप कोरल ड्रॉ एक्सपर्ट है तो बहुत ऐसे यूजर ऐसे है जिन्हें कोरल ड्रॉ नहीं आता है वो लोग ग्राफ़िक की फील्ड में आते है और अच्छे ग्राफ़िक ट्रेनर को खोजते है।
कोरल ड्रॉ से पैसे कमाने का चौथा तरीका है किसी कम्पनी में जॉब करना आज के समय ग्राफ़िक डिज़ाइन के क्षेत्र में हजारों जॉब निकलती रहती है लेकिन कम्पनी को Employee खोजने के बाद भी एक अच्छा ग्राफ़िक डिज़ाइनर नहीं मिलता है.